40+ Amazing होम क्लीनिंग टिप्स, जो चमकाएंगे आपके घर का हर कोना(40+ Super Amazing Home Cleaning Tips for Every Corner Of Your House)

घर की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए उसे अच्छी तरह डेकोरेट करने के साथ ही साफ़-सुथरा रखना भी ज़रूरी है. आपके पास यदि रोज़ाना साफ़-सफ़ाई का समय नहीं है, तो वीकेंड्स पर आप सफ़ाई का काम कर सकती हैं. घर को साफ़ रखने के आसान टिप्स बता रही हैं राधिका यादव.

किचन
किचन को साफ़-सुथरा रखना बेहद ज़रूरी है. किचन के हर कोने को कैसे बनाया जा सकता है नीट और क्लीन? आइए जानते हैं.

रेफ्रिजरेटर

  • फ्रिज की सफ़ाई करने से पहले फ्रिज से बची हुई सब्ज़ियां और फल बाहर निकाल दें. अब फ्रिज के बेस पर पेपर बिछा दें और दरवाज़ा बंद करके डी-फ्रॉस्ट करें. थोड़ी देर बाद भीगे हुए पेपर को अंदर की गंदगी साफ़ करते हुए निकाल दें.
  • फ्रिज से आ रही बदबू दूर करने के लिए सफ़ाई के दौरान बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें. इससे बदबू दूर हो जाएगी.
  • फ्रिज की ऊपरी सफ़ाई माइक्रो फाइबर कपड़े से करें.
  • फ्रिज में बचा हुआ खाना ज़्यादा दिन तक न रखें, इससे बदबू फैल सकती है.

किचन कैबिनेट और काउंटर

  • यदि किचन कैबिनेट और काउंटर की साफ़-सफ़ाई पर ध्यान न दिया जाए, तो गदंगी और शर्मिंदगी दोनों का सामना करना पड़ता है. इसलिए रोज़ाना सूखे कपड़े से इसकी सफ़ाई ज़रूर करें.
  • किचन में जमा हुए कचरे को रोज़ाना और तुरंत साफ़ करें.
  • सभी कैबिनेट्स को साफ-सुथरा रखें.
  • किचन काउंटर पर रखे अप्लायेंसेस को हटाकर गीले कपड़े से दिन में दो बार किचन कैबिनेट और दिन में एक बार काउंटर की सफ़ाई करें.

गैस चूल्हा

  • सप्ताह में दो बार गैस चूल्हे की सफ़ाई करें. सबसे पहले गैस का मेन कनेक्शन बंद कर दें. फिर गीले स्पंज से चूल्हे के ऊपरी हिस्से, नॉब्स और हैंडल की सफ़ाई करें.
  • चूल्हा रखने वाली जगह की सफ़ाई के लिए गीले कपड़े को हॉट वॉटर सोप में डुबोकर अच्छी तरह साफ़ करें.
  • कोशिश करें कि कुकिंग के समय खाना चूल्हे और आसपास की जगहों पर ना फैले और अगर फैल भी जाए, तो इसे तुरंत साफ़ कर लें. सूख जाने पर दाग़ जल्दी नहीं छूटते.
  • रोज़ाना खाना बनाने के बाद चूल्हे के आसपास रखे कैबिनेट पर लगे तेल के छींटे और गंदगी को अच्छी तरह साफ़ करें. इससे किचन में गंदगी नहीं फैलेगी.

अवन
अवन के अंदरूनी हिस्सों में जमा गंदगी को निकालने के लिए एक छोटी कटोरी अमोनिया पाउडर लेकर उसे ठंडे अवन में रखकर बंद कर दें और सुबह अवन को खोलकर उसमें उभर आई गंदगी को गीले कपड़े से साफ़ कर लें.

बेडरूम और लिविंग रूम


बेडरूम और लिविंग रूम को साफ़-सुथरा रखने के लिए परदे, टेबल क्लॉथ, सोफा कवर आदि की सफ़ाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही निम्न बातों को भी ध्यान में रखेंः

सीलिंग
कमरे की सफ़ाई की शुरुआत कमरे के ऊपरी हिस्से यानी सीलिंग से करें, जैसे- सीलिंग पर लगे लाइट, पंखे इत्यादि.

लाइट
लाइट्स को पहले साबुन मिले पानी में कपड़ा भिगोकर पोछें. फिर सूखे कपड़े से पोछ लें.

फैन
अगर फैन की ब्लेड्स पर ज़्यादा धूल जमी हुई है तो उसे गीले कपड़े से साफ़ करें. जरूरत पड़े तो स्क्रब पैड इस्तेमाल करें.

खिड़की और जाली

  • वैक्यूम क्लीनर की सहायता से खिड़कियों और जालियों की सफ़ाई करें.
  • खिड़कियों पर लगे कांच की सफ़ाई के लिए अच्छी क्वालिटी के लिक्विड क्लीनर का छिड़काव करके उसे साफ़ कपड़े से पोछें. फिर गीले कांच को पेपर से साफ़ कर दें. ऐसा करने से कांच चमक उठेगा.

मैट्रेस
मैट्रेस की सफ़ाई के लिए वैक्यूम क्लीनर बेस्ट है. इससे चिपकी हुई धूल-मिट्टी और गंदगी आसानी से साफ़ हो जाती है और मेहनत भी कम करनी पड़ती है.

फर्श

  • लाइट, पंखे आदि की सफ़ाई के बाद बारी आती है फर्श की. इसके लिए फर्श पर बिछाए गए कालीनों को बाहर निकालकर धूप में सूखने के लिए रख दें.
  • अगर उनमें से बदबू आ रही है, तो बेकिंग सोड़ा का छिड़काव करें और 30 मिनट बाद उसे वैक्यूम क्लीनर से साफ़ कर दें.
  • जब तक कारपेट बाहर धूप में रखा हो तब तक कारपेट रखने वाली जगह की सफ़ाई कर लें.
  • झाड़ू लगाने के बाद साबुन मिले गीले कपड़े से फर्श को अच्छी तरह पोंछ लें. फैन फास्ट रखें ताकि फर्श जल्दी सूख जाए. वरना गीलेपन से धूल चिपक सकती है.

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स

  • कमरे में रखे गए बिजली के उपकरणों की सफ़ाई करते समय विशेष सावधानी बरतें. उपकरण के प्लग निकालकर उनकी सफ़ाई करें.
  • ध्यान रहे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की सफ़ाई के दौरान ज़्यादा गीले कपड़े या टॉवल का इस्तेमाल न करें. वरना ख़राब होने के साथ ही ये
    ख़तरनाक भी साबित हो सकते हैं.
  • कंप्यूटर की-बोर्ड और रिमोट पर जमी गंदगी को साफ़ करने के लिए गीले कॉटन का उपयोग करें.

फर्नीचर

  • फर्नीचर को चमकाने के लिए फर्नीचर पॉलिश का इस्तेमाल करें.
    श्र मल्टीपर्पज क्लीनिंग के प्रयोग से भी फर्नीचर की सफ़ाई की जा सकती है.
  • घर से बाहर जाते समय घर में मौजूद फर्नीचर को पुरानी बेड शीट्स से ढंक दें. इससे फर्नीचर हमेशा नए रहेंगे.

बाथरूम
गंदे बाथरूम से न स़िर्फ घर का
माहौल ख़राब होता है, बल्कि इससे बीमारियां फैलने का भी ख़तरा रहता है. अतः बाथरूम में मौजूद सभी चीज़ों को साफ़ रखें.

शावर एरिया

  • पार्टीशन के लिए यदि शावर
    और बाथरूम के बीच परदे लगे
    हैं, तो इन्हें सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें.
  • क्लीनर से फर्श की सफ़ाई करें. इससे फिसलन की शिकायत नहीं होगी और दुर्गंध से भी
    मुक्ति मिलेगी.
  • बाथरूम में शावर एरिया के आसपास की टाइल्स का विशेष ध्यान रखें. उस पर लगे फफूंद और साबुन के झाग को निरंतर साफ़ करते रहें.

ड्रेनेज सिस्टम

  • बाथरूम का ड्रेनेज सिस्टम हमेशा साफ़ रखें. वरना चोक अप हो सकता है. हेयर वॉश के समय यदि बाल टूट कर गिरें तो उसे तुरंत हटा दें.
  • ड्रेनेज की सफ़ाई के लिए पतले तार के एक हिस्से को ड्रेन की पाइप में डालकर उसमें फंसा कचरा निकालें.
  • एक चौथाई कप अमोनिया को चार कप गरम पानी में मिलाकर उसे बाथरूम और किचन की ड्रेन पाइप में महीने में एक बार अवश्य डालें, इससे पाइप में जमा हुए साबुन और डिटर्जेंट की गंदगी आसानी से निकल जाएगी.

सिंक और टॉयलेट

  • सिंक व टॉयलेट की सफ़ाई करते समय फ्लश को अनदेखा ना करें. फ्लश की सफ़ाई के लिए टॉयलेट क्लीनर को फ्लश की रिम पर चारों तरफ लगाकर फैला दें और कुछ देर वैसे ही रहने दें. उसके बाद टॉयलेट सीट को ब्रश से साफ़ करके फ्लश कर दें.
  • साथ ही सिंक और बाथरूम में लगे मिरर की सफ़ाई के लिए पानी और विनेगर का घोल बनाएं और उनका छिड़काव पेपर टावेल पर करके मिरर की सफ़ाई करें.
  • उसके बाद साबुन के पानी का छिड़काव कर मिरर, सिंक और ऊपर लगे नल को अच्छी तरह से साफ़ कर लें, उनमें नई चमक आ जाएगी.
  • टॉयलेट से दुर्गंध को दूर करने के लिए एक कप विनेगर को टॉयलेट की सीट पर लगा दें और 5-10 मिनट बाद उसे अच्छी तरह साफ़ कर दें. इससे टॉयलेट की दुर्गंध दूर हो जाएगी. साथ ही टॉयलेट चमक उठेगा.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli