Beauty

दुल्हन के लिए 5 बेस्ट ब्राइडल हेयर स्टाइल (5 Best Bridal Hairstyles Step By Step)

दुल्हन के लिए 5 बेस्ट ब्राइडल हेयर स्टाइल (Best Bridal Hairstyles) हर फंक्शन में दुल्हन को देते हैं कंप्लीट लुक. यदि आपकी शादी (Wedding) हो रही है या आपके घर में किसी की शादी हो रही है तो हमारे बताए 5 बेस्ट हेयर स्टाइल ज़रूर ट्राई करें. शादी के हर फंक्शन में परफेक्ट लुक पाने के लिए दुल्हन को ये 5 बेस्ट ब्राइडल हेयर स्टाइल ज़रूर ट्राई करने चाहिए.

1) लो बन ब्राइडल हेयर स्टाइल
* आजकल ब्राइडल लुक के लिए टाइट-क्लीन लो बन ट्रेंड में है.
* इसके लिए बालों को अच्छी तरह कोम्ब करें. बीच में मांग निकालें.
* हेयर जेल लगाकर एकदम क्लीन लुक देते हुए पूरे बालों की लो पोनीटेल बनाएं.
* बालों को बैक कोम्बिंग करके बड़ा-सा जूड़ा बनाएं.
* हेयर एक्सेसरीज़ या गजरा लगाएं.

सीखें सोनम कपूर जैसी ग्लैमरस हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीका, देखें वीडियो:

2) कॉकटेल पार्टी ब्राइडल हेयर स्टाइल
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में डिवाइड करें.
* आगे के सेक्शन के बालों को दोनों कानों के पास हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए पिनअप कर दें.
* पीछे के सेक्शन के टॉप से बालों का एक सेक्शन लेकर बैक कोम्बिंग करके पफ बनाकर पिनअप कर दें.
* पीछे के बालों को ट्विस्ट करते हुए बन बना लें.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

यह भी पढ़ें: 10 न्यू हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 New Hairstyles For Women)

3) कर्ल ब्राइडल जूड़ा
* कान से कान तक मांग निकालकर बालों को दो सेक्शन में डिवाइड करें.
* आगे के सेक्शन में बीच में मांग निकालते हुए बालों को दोनों कानों के पास हल्का-सा ट्विस्ट करते हुए पिनअप कर दें.
* पीछे के बालों को कर्ल करें.
* हर कर्ल को रोल्स का शेप देते हुए बन के आकार में पिनअप करते जाएं.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

सीखें आलिया भट्ट जैसी क्यूट हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीका, देखें वीडियो:

4) क्विक एंड ईज़ी ब्राइडल हेयर स्टाइल
* किसी भी वेडिंग फंक्शन के लिए आप ये हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं.
* ये क्विक और ईज़ी है, जिसे कोई भी आसानी से बना सकता है.
* बालों को टॉन्ग कर लें या कर्ल कर लें.
* अब बालों के कई सेक्शन करें.
* हर सेक्शन को ऊपर उठाते हुए एक कान के पास पिनअप करती जाएं.
* कुछ सेक्शन्स के रोल्स बनाकर कान के पास ही पिनअप कर लें.
* चाहें तो हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

यह भी पढ़ें: 10 जूड़ा हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीक़ा (10 Quick And Easy Juda (Bun) Hairstyles Step By Step)

5) ब्राइडल फ्रेंच जूड़ा
* दोनों कान के पास से बाल का एक-एक सेक्शन छोड़कर पूरे बालों को ट्विस्ट करते हुए फ्रेंच रोल बनाएं.
* अब आगे के छोड़े हुए दाएं कान के पासवाले बाल को बाईं तरफ़ और बाएं कान के पासवाले बाल को दाईं तरफ़ ले जाकर पिनअप कर लें.
* हेयर एक्सेसरीज़ से डेकोरेट कर लें.

सीखें दीपिका पादुकोण जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल बनाने का आसान तरीका, देखें वीडियो:

Kamla Badoni

Recent Posts

पोस्टपार्टम डिप्रेशनः स्त्रियांचा मानसिक रोग (Postpartum Depression: A Mental Illness of Women)

पोस्ट-पार्टम सायकोसिस हा एक गंभीर स्वरूपाचा भीतीदायक मानसिक आजार आहे. या आजाराला तातडीच्या मानसोपचाराची गरज…

April 15, 2024

ऋणानुबंध… (Short Story: Runanubandha)

मोबाईल नंबरची देवाणघेवाण झाली आणि बाय म्हणत राधा गर्दीतून वाट काढत गेली सुद्धा…! तिच्या पाठमोर्‍या…

April 15, 2024

करण जोहरने ‘मिस्टर अँड मिसेस माही’ या चित्रपटाचं पोस्टर शेअर करत सिनेमाची रिलीज डेट केली जाहीर (karan Johars Mr And Mrs Mahi Movie Release Date Announced)

बॉलिवूडमधील आघाडीचा निर्माता करण जोहरने सोशल मीडियावर त्याच्या नव्या सिनेमाची घोषणा केली. त्याचा हा आगामी…

April 15, 2024

सलमान खानच्या घरावर गोळीबार होतानाचं सीसीटीव्ही फुटेज समोर, व्हिडिओ व्हायरल ( Salman Khan House CCTV Footage)

वांद्रे येथील गॅलेक्सी अपार्टमेंटबाहेर पहाटे ५ वाजण्याच्या सुमारास दोघांनी चार वेळा गोळीबार करून पळ काढला.…

April 15, 2024
© Merisaheli