Close

महिलाओं के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी के 5 बेस्ट ऑप्शन्स (5 Best Financial Security Options For Women)

आज भी हमारे यहां महिलाओं की सोशल सिक्योरिटी और फाइनेंशियल सिक्योरिटी (Financial Security) पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता, जितना देना चाहिए. उम्र के साथ बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी बहुत ज़रूरी है. Financial Security Options, Women आप भी अपनी फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए उठाएं कुछ ज़रूरी क़दम. जीवन बीमा Financial Security Options, Women फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए सबसे ज़रूरी है, लाइफ इंश्योरेंस यानी जीवन बीमा. समय के साथ जीवन बीमा आपकी हर आर्थिक ज़रूरत का ख़्याल रखती है. इससे मिलनेवाले रिटर्न्स से आप अपनी ज़रूरतों को बख़ूबी पूरा कर सकती हैं. इसलिए जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी अपना जीवन बीमा करवाएं. मेडीक्लेम Financial Security Options, Women आज भले ही लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हो गए हैं, पर मेडीक्लेम को लेकर अभी भी लापरवाही बरतते हैं, जिसके परिणामस्वरूप अचानक से आई किसी मेडिकल इमर्जेंसी में सारी जमा-पूंजी ख़त्म हो जाती हैं. लेकिन अगर मेडीक्लेम हो, तो ऐसी नौबत नहीं आती. और भी पढ़ें: शादी में दें फाइनेंशियल सिक्योरिटी का उपहार  रिटायरमेंट प्लान Financial Security Options, Women आज भी ज़्यादातर कामकाजी महिलाएं अपने रिटायरमेंट के लिए कुछ बचत नहीं करतीं या फिर उसे ख़ास तवज्जो नहीं देतीं. हर महिला को एक रिटायरमेंट प्लान ज़रूर लेना चाहिए, ताकि रिटायरमेंट के बाद उनको किसी पर निर्भर न रहना पड़े. फिक्स्ड डिपॉज़िट Financial Security Options, Women अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए फिक्स्ड डिपॉज़िट एक बढ़िया तरीक़ा है. सेविंग्स अकाउंट में पैसे रखने की बजाय फिक्स्ड डिपॉज़िट में डालकर आप सेविंग्स अकाउन्ट्स की तुलना में कई गुना ज़्यादा ब्याज पा सकती हैं. इसलिए अगर आपके पास एक अच्छी रक़म है, तो उसे सेविंग्स अकाउंट में रखने की बजाय फिक्स्ड डिपॉज़िट में डाल दें. म्यूचुअल फंड Financial Security Options, Women फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए इन्वेस्टमेंट एक बहुत अच्छा उपाय है, पर ज़्यादातर महिलाओं को इस बारे में सही जानकारी न होने के कारण वे इसे अनदेखा कर देती हैं. ऐसे में म्यूचुअल फंड निवेश आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. इसमें आपको स़िर्फ एक फॉर्म भरना होता है, बाकी सारी ज़िम्मेदारी फंड मैनेजर्स की होती है. तो देर किस बात की, म्यूचुअल फंड में निवेश करके पाएं फाइनेंशियल सिक्योरिटी. और भी पढ़ें: 15 इन्वेस्टमेंट ऑप्शन्स महिलाओं के लिए

Share this article