शादी से पहले सोलो ट्रिप के लिए बेस्ट हैं ये 5 इंडियन डेस्टिनेशन्स (5 Best Indian Destinations For Solo Trip Before Your Wedding)

शादी से पहले लोग हर वो चीज़ कर लेना चाहते हैं, जो वो शादी के बाद नहीं कर सकते, इसीलिए बैचलर्स पार्टी रखना, दोस्तों के साथ घूमने जाना या फिर सोलो ट्रिप पर जाना. शादी के बाद आप सोलो ट्रिप के बारे में सोच भी नहीं सकते, क्योंकि पार्टनर को अकेले छोड़ नहीं सकते. इसीलिए अगर आप भी शादी से पहले सोलो ट्रिप के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं ऐसे इंडियन डेस्टिनेशंस, जो ख़ूबसूरत भी हैं और पूरी तरफ सेफ और सिक्योर्ड भी.

  1. चिलिंग, लेह (Chilling Leh)

अगर आपको ऊंचाई का शौक है, तो आपको लेह जाना चाहिए. लद्दाख के लेह में ट्रेकिंग के कई बेहतरीन स्पॉट्स हैं. चिलिंग लेह का एक गांव है, जहां से लेह 70 किलोमीटर दूर है. इस गांव की सबसे बड़ी ख़ासियत है जांस्कर नदी जो कि फ्रोज़न है. फ्रोज़न नदी के किनारे बसा यह गांव बेहद ख़ूबसूरत है. यहां आकर ऐसा लगता है, जैसे प्रकृति की गोद में आ गए हैं. यहीं से चादर ट्रेक शुरू होता है, तो अगर आप चाहो, तो उसका भी मज़ा उठा सकते हो.

2. पॉन्डिचेरी (Pondicherry, Puducherry)

सोलो ट्रिप के लिए पॉन्डिचेरी आपके लिए बेस्ट है. आपके लिए यह डेस्टिनेशन बजट फ्रेंडली भी है. कहते हैं तमिलनाडु से 160 किमी दूर इस जगह पर आपको फ़्रांस वाली फीलिंग आती है. यहां लोग तमिल और अंग्रेजी से ज़्यादा फ्रेंच बोलते हैं , क्योंकि यह एक फ्रेंच कालोनी है. यहां की गलियां और सड़कों पर फ्रेंच साइन बोर्ड मिल जायेंगे आपको. पॉन्डिचेरी के बीचेज़ की ख़ूबसूरती भी ग़ज़ब की है. यहां ज़्यादा भीड़भाड़ नहीं रहती, तो आप सुबह सुबह योगा और मेडिटेशन भी कर सकते हैं.

3. अंडमान निकोबार (Andaman and Nicobar)

रात को चमकते हुए समंदर को देखना चाहते हैं, तो आपको अंडमान निकोबार जाना चाहिए. प्रकृति की अनुपम सुंदरता और दूर दूर तक फैले साफ़ सुथरे बीच सोलो ट्रिप पर आपको रिलैक्स और एनर्जेटिक बनाने के लिए बेस्ट हैं. रात को यहां बीच पर लोग ब्लू सी देखने आते हैं, जो बायोलुमिनसेन्स के कारण चमकते हैं. ख़ुद को बेहतरीन ट्रीट देना चाहते हैं तो शादी से पहले एक बार यहां ज़रूर जाएं.

4. रानीखेत, उत्तराखंड (Ranikhet Uttarakhand)

पहाड़ों की रानी के नाम से मशहूर उत्तराखंड का रानीखेत सोलो ट्रिप के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. ज़िंदगी को भागदौड़ को छोड़कर लोग यहां शांति और सुकून की तलाश में आते हैं. यहां प्रकृति की अनुपम छटा देखने को मिलती है. यह देश के बेस्ट हिल स्टेशन्स में से एक है. साथ ही यह जगह काफ़ी साफ़ सुथरी है, जो लोगों को काफ़ी पसंद आती है.

5. शिलॉन्ग (Shillong)

शिलॉन्ग मेघालय का एक ऐसा शहर, जहां आपको सात राज्यों की सभ्यता और संस्कृति की झलक देखने को मिलती है. शिलॉन्ग की एक और ख़ासियत है कि यहां आपका ट्रांसपोर्ट का भी ख़र्च बच जाएगा, क्योंकि शिलॉन्ग बहुत छोटा शहर है, जिसे आप पैदल घूमकर भी देख सकते हैं. यहां के कृत्रिम लेक इसकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.

– अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: भारत के इस गांव में हैं 200 से अधिक जुड़वा बच्चे. जानिए इसके पीछे का सच (This Indian village has 220 pairs of twins. Know the mystery behind it!)

Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

टाइगर श्रॉफ-  मैं कभी भी इसकी भरपाई नहीं कर पाऊंगा… (Tiger Shroff- Main Kabhi Bhi Iski Bharpai Nahi Kar Paunga…)

एक्शन हीरो के रूप में अपना एक अलग मुक़ाम बनाया है टाइगर श्रॉफ ने. उनसे…

April 17, 2024

मुलांनी लिव्ह इनमध्ये राहण्याच्या झीनम अमानच्या विधानावरुन जुंपले शीतयुद्ध, सायरा बानू आणि मुमताज यांच्या प्रतिक्रिया चर्चेत ( After Mumtaz, Now Saira Banu Speaks On Zeenat Aman’s Advocacy For Live-In Relationships)

जेव्हापासून झीनत अमानने सोशल मीडियावर प्रवेश केला, तेव्हापासून त्या तरुण पिढीमध्ये लोकप्रिय झाल्या आहे. झीनत…

April 17, 2024

‘स्वरगंधर्व सुधीर फडके’ या चित्रपटाचा भव्य ट्रेलर प्रदर्शित (‘Swargandharva Sudhir Phadke’ Trailer Is Out)

मराठीसह हिंदी गायक, संगीतकार म्हणून मराठी घराघरांत आणि मनामनात पोहोचलेलं एक अजरामर नाव म्हणजे स्वरगंधर्व…

April 17, 2024

रामनवमीच्या निमित्ताने अरुण गोविल यांनी केली कन्यापुजा ( Arun Govil performs Kanya Pujan, Washes Feets Of Little Girls, Feeds Them, Wishes Fans On Ram Navami )

रामानंद सागर यांच्या 'रामायण'मध्ये श्री रामची भूमिका करून लोकांची मने जिंकणाऱ्या अरुण गोविल (टीव्ही राम…

April 17, 2024
© Merisaheli