Categories: Travel and Tourism

5 देश, जहां आप बिना वीज़ा यात्रा कर सकते हैं (5 countries Indians can visit without a visa )

अगर आप अपने देश से बाहर घूमने जाना चाहते हैं तो उसे इसके लिए वीज़ा की ज़रूरत पड़ती है. कई बार समय पर वीज़ा न मिल पाने के कारण आपको अपनी विदेश यात्रा  कैंसिल भी करनी पड़ती है.  इसलिए हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बता रहे हैं जहां जाने के लिए वीजा की ज़रूरत नहीं पड़ती है.

थाइलैंड
यहां पर्यटकों को वीज़ा ऑन अराइवल दिया जाता है. घूमने फिरने के लिहाज से भी यह देश टूरिस्ट्स के बीच काफ़ी लोकप्रिय है. यहां के ट्रॉपिकल बीच, रॉयल पैलेस और भगवान बुद्ध के मंदिर बेहद खूबसूरत और विश्व प्रसिद्ध हैं. थाइलैंड एक बहुत ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है. भारत के लोग बड़ी संख्या में लोग जहां जाते हैं.

जमैका
इस देश में जाने के लिए भारतीयों को पहले से आपको वीज़ा लेने की कोई ज़रूरत नहीं होती. यहां आप बिना वीज़ा के 30 दिनों तक रह सकते हैं. इसके साथ ही ये देश बहुत ही सस्ता है. आप बहुत कम पैसों में यहां आकर अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं. इस कैरिबीयन देश में पहाड़, रेनफॉरेस्ट और रीफ लाइन्ड बीचेज हैं. यहां आकर आप बेहद कम कीमत में नैचुरल ब्यूटी को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

फिजी
आप बिना वीज़ा के फिजी में अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं. यहां 333 ट्रॉपिकल आइलैंड हैं. यहां के बीच और स्पा के चर्चे पूरी दुनिया में हैं. फिजी को एक परफेक्ट होलिडे डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है. यहां के बीचेस आपका मन मोहने के लिए काफ़ी हैं. बीचेस के अलावा यहां पर 300 से ज़्यादा आईलैंड हैं. जो आपके छुट्टियों को शानदार बनाने के लिए काफ़ी हैं. अगर स्पा जाने के शौकीन हैं तो इससे बेहतर सुविधा आपको कहीं और नहीं मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः हनीमून मनाने के लिए इन रोमांटिक जगहों पर जाइए 

मालदीव
मालदीव भारतीय नागरिकों को वीज़ा ऑन अराइवल की सुविधा प्रदान करता है. ये आसानी से मिल जाता है.बॉलीवुड स्टार्स का तो ये फेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन है.  भारतीय पर्यटकों के सबसे पसंदीदा होलीडे डेस्टिनेशन में से एक मालदीव की खूबसूरती मोहित करने वाली है.  यहां के बीचेज की सुंदरता दुनियाभर में मशहूर है.

जॉर्डन
जॉर्डन भारतीय नागरिकों को वीज़ा ऑन अराइवल की सुविधा प्रदान करते हैं. देश पश्चिम एशिया के अरब साम्राज्य के तौर पर जाना जाता है. यहां घूमने के लिए क़रीब 1 लाख से भी ज़्यादा पुरातत्व संबंधी और पर्यटन की जगह हैं. पेट्रा और जेराश, जॉर्डन का सबसे मशहूर टूरिस्ट अट्रैक्शन्स हैं.

ये भी पढ़ेंः 10 एेसे ट्रैवलिंग टिप्स, जो हर किसी को जानने चाहिए 

Shilpi Sharma

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli