Beauty

5 तरीके से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक (5 Easy Tips To Apply Long Lasting Lipstick)

लिपस्टिक (Lipstick) लगाने का सही तरीका यदि आपको मालूम है, तो आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी. अक्सर जब हम किसी पाटी-फंक्शन में जाते हैं, तो कुछ समय के बाद, ख़ासकर कुछ खाने या पीने के बाद हमारी लिपस्टिक फिकी पड़ जाती है या निकल जाती है. कई बार लिपस्टिक पूरी तरह से नहीं निकलती, लेकिन बीच में से निकल जाती है, जो देखने में बहुत खराब लगती है. यदि आप भी चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे, तो 5 तरीके से लगाएं लिपस्टिक, ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी और बीच में से मिटेगी भी नहीं.

इन 5 तरीकों से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक

1) होंठों को मॉइश्‍चराइज़ करें
स्वस्थ-सुंदर-कोमल होंठ ही ख़ूबसूरत नज़र आते हैं इसलिए अपने होंठों का ख़ास ख़्याल रखें. इसके लिए रोज़ाना सोने से पहले अपने होंठों को मॉइश्‍चराइज़ करें. इसके लिए आप होंठों पर कोई कोल्ड क्रीम या देशी घी भी लगा सकती हैं. इसके साथ ही होंठों पर शहद और चीनी लगाकर होंठों को स्क्रब भी करती रहें.

2) ऐसे करें लिपस्टिक लगाने की शुरुआत
लिपस्टिक लगाने की शुरुआत लिप पेंसिल से करें. सबसे पहले लिप पेंसिल से होंठों को आउटलाइन करें. लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे इसके लिए लिप पेंसिल से पूरे होंठों पर एक कोट लगाएं. लिप पेंसिल लंबे समय तक टिकी रहती है इसलिए पूरे होंठों पर लिप पेंसिल लगाना ज़रूरी है.

3) लिप ब्रश से लगाएं लिपस्टिक
लिप ब्रश से लिपस्टिक लगाने से लिपस्टिक होंठों पर एक जैसी अप्लाई होती है और दिखने में भी अच्छी लगती है. लिपस्टिक लंबे समय तक टिके इसके लिए ज़रूरत से ज़्यादा लिपस्टिक न लगाएं, क्योंकि इससे आपको कोई फ़ायदा नहीं होगा. आप लिपस्टिक का स़िर्फ एक कोट ब्रश की सहायता से होंठों पर लगाएं.

यह भी पढ़ें: गोल चेहरे वाली महिलाएं इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आज़माएं 5 बेस्ट मेकअप टिप्स (5 Best Makeup Tips For Round Faces)

 

4) ब्लॉटिंग करें
लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे और फैले नहीं इसके लिए ब्लॉटिंग बहुत ज़रूरी है. इसके लिए होंठों पर पहले टिशु पेपर रखें, फिर ब्रश पर ट्रांस्लुसेंट पाउडर या कोई भी टेल्कम पाउडर लगाकर टिशु पेपर के ऊपर अच्छी तरह लगाएं, ताकि पाउडर आपकी लिपस्टिक की एक्स्ट्रा शाइन निकाल दे और आपकी लिपस्टिक मैट नज़र आए. ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक चाय के कप या जूस के ग्लास पर नहीं चिपकेगी. साथ ही लिपस्टिक मैट फिनिश की नज़र आएगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी.

5) लिपस्टिक को फ्रिज में रखें
यदि आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे, तो अप्लाई करने से कुछ घंटे पहले अपनी लिपस्टिक को फ्रिज में रख दें. लिपस्टिक को फ्रिज में रखने से लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहती है और फैलती भी नहीं है.

यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार चुनें नेल पॉलिश और पाएं सफलता (Best Nail Polish Colours For Your Zodiac Sign)

 

सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

करिश्मा कपूरचं खरं नाव काय माहितीय? ३३ वर्षांनी अभिनेत्रीनेच केला खुलासा ( Karisma Kapoor Said Her Real Name Is Karizzma)

१९९१ मध्ये 'प्रेम कैदी' चित्रपटाद्वारे बॉलिवूडमध्ये पदार्पण केलेल्या या अभिनेत्रीने अलीकडेच तिचे नाव प्रत्यक्षात कसे…

March 24, 2024

ऑस्ट्रेलियात मराठी अभिनेत्रीने लुटली रंगपंचमीची मज्जा, पाहा फोटो ( Neha Gadre Celebrate Holi At Australia)

स्टार प्रवाह वरील मन उधान वाऱ्याचे या मालिकेत गौरीची भूमिका साकारून घराघरात लोकप्रिय झालेली अभिनेत्री…

March 24, 2024

फिल्म समीक्षा: मड़गांव एक्सप्रेस- कुणाल खेमू का अफ़लातून निर्देशन, कलाकारों का मज़ेदार प्रदर्शन.. (Movie Review- Madgaon Express)
रेटिंग: ***

कॉमेडी फिल्में हमेशा ही लोगों की पहली पसंद रहती हैं. फिल्म में कॉमिक पंचेज मज़ेदार…

March 24, 2024

कहानी- श्रद्धांजलि (Short Story- Shradhanjali)

"आइए… आइए, बच्चे सुबह से परेशान हैं सीमा आंटी के लिए…" शेखर ने दरवाज़ा खोला,…

March 23, 2024
© Merisaheli