Close

आई मेकअप के 5 आसान टिप्स (5 Eye Makeup Tips You Need To Know)

आई मेकअप (Eye Makeup) तो आप रोज़ करती होंगी, लेकिन आपको क्या आई मेकअप से जुड़ी ये 5 बातें पता हैं? मेकअप करना भी एक आर्ट है और आपको यदि सही मेकअप करना आता है, तो आप अपनी ख़ूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती हैं. आपका मेकअप हमेशा परफेक्ट हो, आप मेकअप करते समय कोई ग़लती न करें इसलिए हम आपको बता रहे हैं आई मेकअप के 5 आसान टिप्स. आप आई मेकअप के ये 5 आसान टिप्स ज़रूर ट्राई करें, ताकि आपका आई मेकअप हमेशा बेस्ट दिखे. Eye Makeup Tips 1) आई मेकअप हमेशा क्रीम बेस्ड ही रखें, पाउडर बेस्ड मेकअप आंखों के अंदर जा सकता है, जिससे आंखों में जलन या अन्य कोई शिकायत हो सकती है. 2) यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं तो ग्रे, ब्राउन, बेज आदि शेड के आईशैडो का चुनाव आपके लिए स्मार्ट चॉइस होगी. 3) आप आईलिड के किनारे पर डार्क शेड अप्लाई करते हुए अंदर की तरफ उसे हल्का करते हुए ब्लेंड कर दें. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी व ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें: 10 क्विक मेकअप टिप्स से पाएं पार्टी परफेक्ट लुक (10 Quick Makeup Tips For Party Perfect Look)
4) आईशैडो के लिए कौन-सा शेड चुनना चाहिए, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप मेकअप दिन के समय के लिए कर रही हैं या रात के. दिन के मेकअप के लिए ज़्यादातर न्यूड या अर्दी टोन्स का चुनाव ही बेहतर होता है. हां, रात के लिए आप अपने आई मेकअप में बोल्ड व वाइब्रेंट शेड्स चुन सकती हैं. 5) मस्कारा लगाते वक़्त ब्रश को बार-बार अंदर बाहर न करें. इससे बॉटल में हवा भर जाएगी और मस्कारा ख़राब हो सकता है. रोज़ाना इस्तेमाल के लिए वॉटरप्रूफ़ मस्कारा न ख़रीदें. अगर आपके आईलैशेज नेचुरली घने हैं तो क्लीयर या ट्रांसपरेंट मस्कारा चुनें.
सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:
https://youtu.be/TJYZylSG1Wc

Share this article