- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
सेक्स के दौरान हो दर्द तो क...
Home » सेक्स के दौरान हो दर्द तो क...
सेक्स के दौरान हो दर्द तो करें ये 5 आसान घरेलू उपाय (5 Home Remedies For Vaginal Pain And Dryness)

सेक्स के दौरान हो दर्द तो करें ये 5 आसान घरेलू उपाय और पाएं दर्द से छुटकारा. सेक्स के दौरान योनि में दर्द या ड्राइनेस हो तो दादीमां के घरेलू नुस्ख़े आपके बहुत काम आएंगे. सेक्स के दौरान कई महिलाओं को दर्द और योनि में ड्राइनेस हो जाती है, जिसके कारण वो अपनी सेक्स लाइफ को इंजॉय नहीं कर पाती हैं. यदि आपको भी सेक्स के दौरान दर्द होता है, तो ये घरेलू उपाय आपके बहुत काम आएंगे.
1) शुद्ध एरंडी का तेल रुई में भिगोकर योनि में लगाने से लाभ होता है.
2) सोंठ और एरंडी की जड़ का बारीक चूर्ण पानी या घी में पीसकर लेप करने से सेक्स के दौरान दर्द में राहत मिलती है.
3) सुपारी का चूर्ण 5 ग्राम घी के साथ मिलाकर खाएं और ऊपर से गाय या बकरी का दूध पीएं.
4) पुनर्नवा की जड़ व पत्तों का रस निकालकर उसमें रुई के फाहे को भिगोकर योनि में रखने से सेक्स के दौरान होनेवाले दर्द से राहत मिलती है.
5) गोरखमुंडी को घी और दूध में पकाकर हलुवा बनाएं. इसे योनि में रखें, आराम मिलेगा.