Close

5 क्विक हेयर स्टाइल्स

पार्टी-फंक्शन में स्पेशल नज़र आने के लिए ट्राई कीजिए 5 क्विक हेयर स्टाइल्स और मिनटों में पाइए न्यू लुक. पार्टी परफेक्ट * बालों को कान से कान तक दो भागों में बांट लें. * पीछे के बालों की पोनी बना लें. * अब पोनी के बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर उंगलियों में लपेटकर फिंगर रोल बनाएं और बन के शेप में पिनअप करते जाएं. * आगे के बालों की साइड पार्टिंग करें और बालों को फ्लैट लुक देते हुए पीछे पिनअप कर लें. 1 सिंपली गॉर्जियस * बालों की साइड पार्टिंग कर लें. * फिर एक साइड से बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर ट्विस्ट करते हुए पीछे पिनअप करते जाएं. * ये हेयर स्टाइल आपको मिनटों में गॉर्जियस लुक देगी. 3 देसी दिवा * कान से कान तक मांग निकालकर बालों को तीन सेक्शन में बांट लें. * बीच के सेक्शन के छोटे-छोटे हिस्से लेकर बैक कॉम्बिंग करते हुए टॉप पर पफ बनाते हुए पिनअप कर लें. * अब पीछे के सेक्शन के बालों की पोनीटेल बना लें और पोनी के बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर ट्विस्ट करते हुए पीछे पिनअप करते जाएं. * आगे के बालों की साइड पार्टिंग करें और बालों को फ्लैट लुक देते हुए पीछे पिनअप कर लें. * चाहें तो बालों को हेयर एक्सेसरीज़ से सजा सकती हैं. 2 ट्रेडिशनल टच * बालों में अच्छी तरह कंघी करके ऊपर सेंटर से बालों का छोटा-सा सेक्शन लेकर चोटी बना लें. * फिर दोनों तरफ से बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर ट्विस्ट करते हुए चोटी के बीच में से ले जाकर खुला छोड़ दें (चित्रानुसार). 5 मिस चार्मिंग * पूरे बालों को अच्छी तरह कंघी करके एक साइड में ले आएं. * अब बालों के छोटे-छोटे सेक्शन लेकर उंगलियों में लपेटकर फिंगर रोल बनाएं और बन के शेप में पिनअप करते जाएं. * फ्यूज़न लुक के लिए ये हेयर स्टाइल परफेक्ट है. 4

Share this article