Interior

5 स्मार्ट होम डेकोरेशन टिप्स न्यूली मैरिड कपल्स के लिए (5 smart home decoration tips for newly wed couples)

नया रिश्ता, नई शुरुआत और नया घर… शादी के बाद आए इस बदलाव के बीच अपने ड्रीम होम को सजाना कोई आसान काम नहीं है. पति-पत्नी की पसंद एक जैसी हो ये ज़रूरी नहीं. ऐसे में कॉमन कलर से लेकर डेकोर एक्सेसरीज़ सिलेक्ट करना बहुत मुश्किल हो जाता है. एक पार्टनर को लाइट कलर पसंद आता है, तो दूसरे को डार्क शेड. कई कपल्स ऐसे भी होते हैं जिन्हें समझ नहीं आता कि होम डेकोरेशन की शुरुआत कैसे की जाए? आपकी परेशानी दूर करने के लिए मेरी सहेली लेकर आई है होम डेकोर से जुड़ी गाइडलाइन.

 

पहले बजट तय करें
आजकल घर सजाना काफ़ी महंगा सौदा है, इसलिए पहले दोनों मिलकर ये देख लें कि आपका बजट कितना है? क्या इतने बजट में पूरे घर को सजाया जा सकता है? यदि नहीं, तो घर के उस ख़ास हिस्से को डेकोरेट करें, जहां आप दोनों ज़्यादा समय बिताते हैं. बेहतर होगा कि आप अपने बेडरूम को अपने हिसाब से सजाएं, लेकिन ध्यान रहे कि इसमें पार्टनर की पसंद भी शामिल हो, जैसे यदि कलर आपकी पसंद का है, तो डेकोर एक्सेसरीज़ पार्टनर की पसंद की रखें.

 

कॉमन कलर स्कीम सिलेक्ट करें
यदि आप पूरे घर को सजाने की सोच रहे हैं, तो पहले दोनों मिलकर कोई कॉमन कलर स्कीम सिलेक्ट करें. हो सकता है कि दोनों को अलग-अलग शेड पसंद आएं, ऐसे में आप बीच का रास्ता निकालते हुए दोनों कलर को मिक्स करके यूज़ कर सकते हैं. इन दिनों घर की एक दीवार डार्क और बाकी लाइट कलर से पेंट करवाने का ट्रेंड है, लेकिन कलर कॉम्बिनेशन करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य ले लें.

 


सोच-समझकर सिलेक्ट करें फर्नीचर
यदि आप घर को विंटेज लुक देना चाहते हैं, तो वुडन बेस्ड फर्नीचर आपके लिए बेस्ट है. यदि मॉडर्न लुक देना चाहते हैं, तो आयरन फर्नीचर का चुनाव करें. आजकल मार्केट में अलग-अलग मटीरियल और डिज़ाइन के ढेरों फर्नीचर हैं. आप अपने कमरे के साइज़ और बजट को देखते हुए अपने लिए बेस्ट फर्नीचर चुनें. फर्नीचर ख़रीदने से पहले अपने लिविंग रूम व बेडरूम का साइज़ ज़रूर ध्यान में रखें.

 

ड्रीम होम का लुक
आप अपने आशियाने को ट्रेडिशनल और कंटेम्प्रेरी लुक देने की बजाय दोनों को मिक्स एंड मैच भी कर सकती हैं. आजकल मार्केट में कई ऐसी दुकानें हैं जहां होम डेकोर से जुड़ी ऐसी चीज़ें आसानी से मिल जाती हैं. रग्स और आरामदायक चेयर हर घर की ज़रूरत हैं इसलिए इन्हें ख़रीदना न भूलें.

 

बेडरूम को दें स्पेशल फील
न्यूली मैरिड कपल्स के लिए उनका बेडरूम बहुत ख़ास होता है. कलर, परदे और बेडशीट से लेकर डेकोर एक्सेसरीज़ तक सब कुछ यहां ख़ास होना चाहिए ताकि जब आप बेडरूम में आएं, तो स्पेशल फील करें. बेडरूम में अपनी कोई रोमांटिक फोटो लगाना न भूलें.

 

परदा है परदा
परदा सिलेक्ट करने के लिए आपको ज़्यादा टाइम और एनर्जी वेस्ट करने की ज़रूरत नहीं है. अपने घर की कलर स्कीम से मैच करता परदा ख़रीदें. यदि दीवारों पर लाइट कलर है, तो डार्क कलर का परदा चुनें और यदि दीवार पर डार्क शेड है, तो परदे का कलर लाइट रखें.

– कंचन सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: प्यार और रिश्ते की ख़ूबसूरत अलग परिभाषा देती ‘दो और दो प्यार’ (Movie Review: Do Aur Do Pyar)

रेटिंग: *** ऐसा क्यों होता है कि जिस रिश्ते में हमें सबसे ज़्यादा जुड़ाव और…

April 20, 2024

बर्लिनेल येथे जागतिक यशानंतर, आनंद एल राय यांच्या कलर यलो प्रॉडक्शनने आत्मपॅम्फलेट आणि झिम्मा 2 सह प्रादेशिक सिनेमांमध्ये उमटवल अव्वल ( Atmapamflet And Jhimma 2 wins Barlineil Internantion Award)

हिंदी चित्रपटसृष्टीतील उल्लेखनीय योगदानासाठी ओळखले जाणारे चित्रपट निर्माते आनंद एल राय यांनी आता त्यांच्या निर्मिती…

April 20, 2024

“राशी खूप हॉट दिसत आहे ” तमन्ना कडून राशीच्या लूकच कौतुक (Tamannaah Bhatia praises Raashi Khanna’s look in Armani 4 song ‘Achchacho)

अरनमानाई 4' ची सहकलाकार राशि खन्ना हीच सर्वत्र कौतुक होत असताना तमन्ना आणि राशी दोघी…

April 20, 2024
© Merisaheli