- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
7 बॉलीवुड स्टार्स, जिन्हें ...
Home » 7 बॉलीवुड स्टार्स, जिन्हें ...
7 बॉलीवुड स्टार्स, जिन्हें है महंगी साइकल का शौक: साइकल की कीमत जानकर आप रह जाएंगे हैरान (7 Bollywood Stars who own the most expensive cycles)

बॉलीवुड स्टार्स को महंगी चीज़ों और लक्ज़री से बहुत प्यार होता है. महंगी पार्टियां, महंगे कपड़े, महंगा खाना और महंगे गिफ्ट्स, लक्ज़री बंगला और महंगी कारें- इनके पास क्या नहीं होता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सबके अलावा कुछ स्टार्स को महंगी साइकल का भी शौक है और इन साइकल्स की कीमत लाखों में है.
रणबीर कपूर
कुछ महीनों पहले रणबीर कपूर अपनी नई लाल रंग की साइकिल के साथ शहर में घूमते नज़र आए थे. ये शानदार मैट एक्स फोल्डेबल ईबाइक रणबीर ने 1 लाख 46 हज़ार रुपये में ख़रीदा है. Mate X bike दुनिया की सबसे अच्छी इलेक्ट्रॉनिक साइकिल्स में से एक मानी जाती है. इसमें 1000 वॉट की पावरफुल मोटर है और स्मार्ट LCD डिस्प्ले के साथ बहुत कुछ फीचर्स मौजूद हैं.
सलमान खान
सलमान को सिर्फ महंगी बाइक का ही शौक नहीं है, वो साइकलिंग के भी दीवाने हैं और अक्सर ही मुम्बई की सड़कों पर साइकलिंग करते नज़र आ जाते हैं. अपने साइकल प्रेम की वजह से ही सलमान खान के ब्रांड ‘बीइंग ह्यूमन’ ने एक साइकिल लॉन्च की है और सलमान अपनी ही ब्रांड की इस साइकिल को चलाते नजर आ जाते हैं. बीइंग ह्यूमन के इस साइकल की प्राइस रेंज 40,323 से 57,577 रुपए के बीच है.
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर को भी साइकल का बहुत शौक है. उन्होंने कुछ समय पहले इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो साइकिल चलाते दिख रहे थे. फ़ोटो में दिख रही ये इलेक्ट्रिक साइकिल Ducati Scrambler 1100 एक बहुत ही फैंसी मोटर साइकिल है, जिसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे. इसकी शुरुआती क़ीमत 2.5 से 3 लाख रुपये के बीच है. शाहिद की ये साइकल बहुत ही स्टाइलिश है और शाहिद इस पर बाकायदा रोड ट्रिप कर चुके हैं.
सारा अली ख़ान
सारा अली ख़ान और उनके भाई इब्राहिम को भी लॉकडाउन के दौरान साइकिलिंग करते देखा गया था. सारा ने अपने साइकलिंग के शौक को पूरा करने के लिए यू-बेंड चेचिस की Vogue सेलेक्ट की है, जिसकी क़ीमत 10 से 15 हज़ार रुपये है.
आयुष्मान ख़ुराना और ताहिरा कश्यप ख़ुराना
आयुष्मान और ताहिरा दोनों को ही साइकिल चलाने का शौक है. जब ये कपल चंडीगढ़ में रहता था, तो साइकिलिंग उनके डेली फ़िटनेस रूटीन का हिस्सा थी. ताहिरा पॉकेट फ़्रेंडली साइकिल Firefox Sniper D चलाती हैं, जिसकी क़ीमत 20 से 30 हज़ार रुपये है. वहीं, आयुष्मान के पास Scott cycle है, जिसकी क़ीमत क़रीब 3 से 6 लाख रुपये के बीच है.
सूरज पंचोली
‘हीरो’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर सूरज पंचोली भी अक्सर ही साइकिलिंग करते दिखाई दे जाते हैं. उन्हें साइकिलिंग का बहुत ज़्यादा शौक है. वो क़रीबन रोज़ान साइकिल चलाते हैं. उनके पास फैक्टर 02 मिआमि ब्लू और बीइंग ह्यूमन BH 12 साइकिल है. Factor को दुनिया की सबसे महंगी रोड बाइक्स बनाने के लिए जाना जाता है. सूरज पंचोली की साइकल फैक्टर 02 मिआमि ब्लू की क़ीमत 5.5 लाख से शुरू होकर 8 लाख रुपये तक जाती है. इसके अलावा उन्होंने अपने साइकल को कस्टमाइज़ भी कराया है, जिसके लिए उन्होंने अलग से पैसे खर्च किए हैं.
डेज़ी शाह
‘जय हो’ और ‘रेस 3’ फ़िल्मों की एक्ट्रेस डेज़ी शाह को भी महंगी साइकल का शौक है. उनके पास बीइंग ह्यूमन इलेक्ट्रिक साइकल है, जो एक प्रीमियम साइकल है और जिसकी क़ीमत 30 से 40 हज़ार रुपये के बीच है.