Others

क्या आपके पास हैं ये 8 Best ब्यूटी ऐप्स? (8 Best Beauty Apps for Your Smartphone)

क्या आप जानती हैं कि आपका स्मार्टफोन दूसरों से कनेक्ट करने के साथ ही आपका ब्यूटी एक्सपर्ट बनकर आपके हुस्न को भी निखार सकता है. जी हां, शायद आपको पता नहीं, पर आपके प्लेस्टोर में ऐसे अनगिनत ब्यूटी ऐप्स हैं, जो आपकी ख़ूबसूरती को निखारने के साथ-साथ आपको ट्रेंडी भी बनाए रखते हैं. उन अनगिनत ब्यूटी ऐप्स में से कुछ बेस्ट ब्यूटी ऐप्स के बारे में हमने यहां बताया है, ताकि आपका पर्सनल ब्यूटी एक्सपर्ट हर वक़्त हो स़िर्फ आपके साथ.

1. नेचुरल ब्यूटी रेसिपीज़ (Natural Beauty Recipes)

इस ऐप में स्किन व हेयर केयर से जुड़ी एक हज़ार से भी ज़्यादा नेचुरल ब्यूटी रेसिपीज़ का ख़ज़ाना है. इस ऐप में चेहरे, हाथ-पैरों व बालों के लिए रेसिपीज़ के साथ ही नेचुरल मेकअप के भी टिप्स हैं. फ्रूट्स, वेजीटेबल्स और घरेलू चीज़ों से बनी ये रेसिपीज़ आपकी ख़ूबसूरती को और भी निखार देगी. किसी स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाना हो या किसी हेयर प्रॉब्लम से निजात, बस इस ऐप को डाउनलोड करें और अपने स्मार्टफोन को बनाएं अपना पर्सनल ब्यूटी एक्सपर्ट.

2. डेली ब्यूटी टिप्स (Daily Beauty Tips)

चेहरे पर केमिकल्स का इस्तेमाल पसंद नहीं और प्राकृतिक तरी़के से अपनी ख़ूबसूरती निखारना चाहती हैं, तो इस ऐप को डाउनलोड करें. इसमें आपको रोज़ाना एक ब्यूटी टिप मिलती है, जिससे आप अपनी ख़ूबसूरती को और निखार सकती हैं. चेहरे, बाल, आंखों, होंठों और दांतों के लिए इसमें कई ब्यूटी टिप्स मौजूद हैं. सांवली रंगत को निखारना हो या दांतों की चमक बढ़ानी हो, इस ऐप में आपको ऐसे ईज़ी टू यूज़ कई टिप्स मिलेंगे.

3. ब्यूटीलिश (Beautilish)

लेटेस्ट ब्यूटी लुक्स और ट्रेंड्स के कारण यह ऐप काफ़ी पॉप्युलर है. इसमें आपको ब्यूटी और मेकअप के फोटोज़ वीडियोज़ के अलावा ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी मिलेंगे, जिन्हें आप अपनी स्किन व कॉम्प्लेक्शन के अनुसार ख़रीद सकती हैं. आपकी सहूलियत के लिए प्रोडक्ट्स के रिव्यू भी दिए गए हैं, ताकि आप सही प्रोडक्ट्स ख़रीद सकें. बालों, चेहरे, आंखों और होंठों के लिए अलग-अलग सेगमेंट्स भी बने हैं, जहां आपकों ढेरों ब्यूटी और मेकअप टिप्स मिलेंगे. ट्रेंडी हेयर स्टाइल्स, मेकअप लुक्स, ब्राइडल लुक्स, नेल डिज़ाइन्स के लिए यह ऐप बेस्ट है. रोज़ाना ब्यूटी एक्सपर्ट द्वारा ब्यूटी और मेकअप टिप्स के अलावा स्पेशल ब्यूटी स्टोरीज़ इस ऐप की ख़ासियत है.

4. मॉडिफेस मेकअप (Modiface Makeup)

बहुत दिनों से अगर आप इस दुविधा में थीं कि फलां ऐक्ट्रेस का मेकअप आप पर कैसा लगेगा, तो बेझिझक इस ऐप के ज़रिए आप वो मेकअप ट्राई कर सकती हैं. यह ऐप आपकी स्किन टोन को समझकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में भी आपको सही सलाह देता है. बस, अपनी फोटो क्लिक करें या गैलरी से फोटो सिलेक्ट करके हज़ारों
मेकअप प्रोडक्ट्स और शेड्स में से चुनकर अपना बेस्ट लुक क्रिएट करें. यह एक वर्चुअल मेकअप आर्टिस्ट की तरह आपकी मदद करता है.

यह भी पढ़ें: ब्यूटी ऐप्स से निखारें अपनी ख़ूबसूरती

5. मेकअप ट्यूटोरियल्स (Makeup Tutorials)

ख़ूबसूरत व हसीं दिखना हर किसी को पसंद है, पर हर किसी को मेकअप की बारीक़ियां पता नहीं होती. किस तरह मेकअप में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर अपना बेस्ट लुक क्रिएट करें, किन बातों का ध्यान रखें, क्या अवॉइड करें जैसी बातों को इस ऐप में शामिल किया गया है. आईशैडो, लिपस्टिक, आइलाइनर, ब्लश, फाउंडेशन,
मस्कारा आदि कैसे लगाना है, इसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी इस ऐप में दी गई है. इसके ज़रिए आप यूट्यूब के मेकअप ट्यूटोरियल वीडियोज़ भी देख सकती हैं.

6. ज़ूटी (Zooty)

यह ऐप ब्यूटी सर्विसेस से संबंधित आपकी सारी ज़रूरतें पूरी करेगा. चेंजिंग ब्यूटी ट्रेंड, स्टाइल, टेक्नोलॉजी यानी ब्यूटी इंटस्ट्री का पूरा अपडेट आपको यहां मिल जाएगा. इतना ही नहीं, आप पर कौन-सा लुक, हेयर स्टाइल, मेकअप सूट करेगा, इस ऐप के ज़रिए आप बड़ी आसानी से ये जान सकते हैं. इस ऐप की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि आप अपनी ज़रूरत, बजट और पसंद के अनुसार सलोन और स्पा भी बुक कर सकती हैं. यहां कई सारे ब्यूटी पैकेज भी उपलब्ध हैं, यानी आप कम पैसे में बेस्ट ब्यूटी सर्विस एन्जॉय कर सकती हैं.

7. ओपीआई (OPI)

अगर आप नेलपेंट की शौक़ीन हैं, तो यह ऐप ख़ास आपके लिए है. इसमें नेलपेंट के सैकड़ों शेड्स हैं, जिनमें से आप अपने कॉम्प्लेक्शन के अनुसार बेस्ट शेड्स चुन सकती हैं.

8. ब्यूटीफुल मी (Beautiful Me)

यह एक स्मार्ट ऐप है, जो सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अपलोड की हुई आपकी फोटोज़ का एनालिसिस करके आपको बताता है कि कौन-से ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी स्किन के लिए बेस्ट होंगे, आपकी स्किन एजिंग को कम करने के लिए आपको क्या करना चाहिए, कौन-सा फाउंडेशन आपके स्किन टोन को मैच करेगा आदि. इतना ही नहीं, आपके बालों की भी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देकर ये हेयर केयर टिप्स और प्रोडक्ट्स की जानकारी देता है.

और भी हैं ब्यूटी ऐप्स

डेली ग्लोइंग स्किन टिप्स (Daily Glowing Skin Tips), ब्यूटीफुल हेयरस्टाइल सलोन (Beautiful Hairstyle Salon), ब्यूटी टिप्स (Beauty Tips), कंप्लीट ब्यूटी गाइड (Complete Beauty Guide), 1000+ ब्यूटी टिप्स (1000+ Beauty Tips), फेयर स्किन ब्यूटी टिप्स (Fair Skin Beauty Tips), हेयर ग्रोथ टिप्स (Hair Growth Tips),  ऑल ब्यूटी टिप्स फॉर गर्ल्स बॉयज़ (All Beauty Tips For Girls Boys) आदि कुछ ख़ास ब्यूटी ऐप्स हैं, जिन्हें डाउनलोड कर आप भी पा सकती हैं, ग़ज़ब की ख़ूबसूरती.

– सुनीता सिंह

यह भी पढ़ें: क्या आपके पास हैं ये 7 बेस्ट ऐप्स?

Aneeta Singh

Recent Posts

हास्य काव्य- श्रीमतीजी की होली (Poem-Shrimatiji Ki Holi)

होली की चढ़ती खुमारी मेंचटकीले रंगों भरी पिचकारी मेंश्रीमान का जाम छलकता हैकुछ नशा सा…

March 24, 2024

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024

शर्माची सारखे माझे फोटो काढायचे अन् मी… कंगनाने शेअर केली बालपणीची आठवण (Kangana Ranaut Childhood Photos and stories )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना रणौत तिच्या वक्तव्यांमुळे, तिच्या स्टाइलमुळे दररोज मीडियामध्ये चर्चेत असते. कोणत्याही विषयावर आपले…

March 24, 2024
© Merisaheli