Categories: FILMEntertainment

8 बॉलीवुड सेलिब्रिटी कपल्स जिनकी अपनी कोई संतान नहीं (8 Bollywood Celebrity Couples Who Did Not Have Their Own Kids)

बॉलीवुड ऐसे कई सेलिब्रिटी जोड़े हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में ही अपना जीवनसाथी चुन लिया. दिलीप कुमार-सायरा बानो हों या जावेद अख्तर-शबाना आज़मी या फिर किशोर कुमार-मधुबाला, सभी को अपना मनपसंद साथी बॉलीवुड में ही मिल गया. इनमें भी ऐसे कई कपल्स हैं, जिनकी अपनी कोई संतान नहीं हैं और जो हैं भी वो उनकी पहली शादी से हैं. कुछ मामले ऐसे भी हैं, जहां दोनों सेलेब्स को या तो मेडिकल कंडीशन के कारण बच्चा नहीं हुआ या फिर उन्होंने आपसी सहमति से बच्चा किया ही नहीं.

दिलीप कुमार-सायरा बानो

50 और 60 के दशक में दिलीप कुमार बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर थे. मधुबाला से उनका रिश्ता टूटने के बाद वो सायरा से मिले. सायरा उस समय इंडस्ट्री में नई थीं, जब उन्होंने अपने से 22 साल बड़े ट्रेजडी किंग दिलीप साहब से शादी की. शादी के बाद सायरा ने कंसीव भी किया था, पर उनका मिसकैरेज हो गया. उसके बाद वो कभी मां नहीं बन पायीं और दोनों ने इसे अल्लाह की मर्ज़ी समझकर क़ुबूल कर लिया. आज भी दोनों बॉलीवुड के सबसे रोमांटिक और सक्सेफुल कपल माने जाते हैं.

मीना कुमारी-कमाल अमरोही

कमाल अमरोही अपने ज़माने के मशहूर डायरेक्टर थे और मीना कुमारी सिल्वर स्क्रीन की ट्रेजडी क्वीन. दोनों एक दूसरे को फिल्मों के सेट पर मिले और उन्हें प्यार हो गया. कमाल मीना कुमारी से 15 साल बड़े थे और पहले से शादीशुदा और बाल-बच्चेवाले थे. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने मीना कुमारी से शादी इसी शर्त पर की थी कि वो कोई संतान पैदा नहीं करेंगे. दोनों के बीच में बढ़ते तनाव का नतीजा यह हुआ कि मीना कुमारी अकेलेपन से जूझने लगीं और लिवर सोरायसिस के कारण 1972 में उनका देहांत हो गया.

साधना-आर के नैय्यर

बॉलीवुड की एक और मशहूर जोड़ी है एवरग्रीन ऐक्ट्रेस साधना शिवदासानी और मशहूर डायरेक्टर आरके नैय्यर की. 1966 में दोनों ने शादी कर ली थी. साधना उस समय अपने करियर के सबसे सुनहरे दौर से गुज़र रही थीं, और नैय्यर साहब भी उस समय के बड़े डायरेक्टर्स में से एक थे. दोनों में काफ़ी प्यार था, पर किन्हीं कारणों से उनकी कभी कोई संतान न हुई.

आशा भोसले-आरडी बर्मन

मशहूर गायिका आशा भोसले और म्यूज़िक डायरेक्टर आरडी बर्मन, जिन्हें प्यार से सब पंचम दा कहते हैं, भी ऐसे सेलिब्रिटी कपल हैं, जिनकी अपनी कोई संतान नहीं है. आशाजी की शादी पहले गणपतराव भोसले से हुई थी, जिनसे उन्हें 3 संतानें भी हैं. लेकिन शादी के 11 साल बाद दोनों अलग हो गए. 1980 में आशाजी और पंचम दा ने शादी कर ली. दोनों ने आपसी सहमति से बच्चों की बजाय म्युज़िक पर फोकस करने का फ़ैसला लिया.

मधुबाला-किशोर कुमार

मुमताज़ जहान दहलवी उर्फ़ मधुबाला बॉलीवुड की सबसे ख़ूबसूरत हीरोइनों में से एक थीं. जहां एक ओर उनकी ख़ूबसूरती के कई दीवाने थे, वहीं दूसरी ओर थे हर दिल अज़ीज़ सिंगर किशोर दा, दोनों ही बॉलीवुड के चहेते थे. दिलीप साहब से ब्रेकअप के बाद मधुबाला की ज़िन्दगी में आए किशोर कुमार और दोनों ने 1960 में शादी कर ली. हालांकि किशोर दा का एक बेटा था, जो पहली पत्नी से था. शादी के बाद मधुबाला को दिल की बीमारी हो गयी और डॉक्टरों ने उन्हें प्रेग्नेंसी के बारे में न सोचने की सलाह दी. साल 1969 में उनका देहांत हो गया.

शबाना आज़मी-जावेद अख्तर

जावेद अख्तर की पहली शादी 1972 में एक्ट्रेस हनी ईरानी से हुयी थी और दोनों के दो बच्चे फरहान और ज़ोया थे. कुछ सालों बाद दोनों अलग हो गए और जावेद साहब ने शबाना आज़मी से शादी कर ली. शबाना दोनों को अपनी संतान की तरह मानती हैं. दोनों अपने करियर में बिजी थे, इसलिए बच्चों के बारे में सोचा ही नहीं.

अनुपम खेर-किरण खेर

अनुपम खेर और किरण की मुलाकात 80 के दशक में चंडीगढ़ में हुयी थी, जहां वो थियेटर का हिस्सा थे. किरण की शादी हो चुकी थी और उनका एक बेटा सिकंदर भी था, पर उनके पति से रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था, इसलिए उनसे अलग होकर किरण ने अनुपम खेर से शादी कर ली और दोनों मुम्बई आ गए. दोनों अपनी संतान चाहते थे, पर मेडिकल कंडीशंस की वजह से उन्होंने बच्चे न करने का फैसला लिया. सिकंदर ने अनुपम खेर का सरनेम ही रखा है.

संगीता बिजलानी- मोहम्मद अज़हरुद्दीन

मोहम्मद अज़हरुद्दीन इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान थे और संगीता एक सक्सेसफुल मॉडल और एक्ट्रेस जब 90 के दशक में दोनों मिले. अज़हरुद्दीन ने अपनी पत्नी को तलाक़ दिया और 1996 में दोनों ने शादी कर ली. अज़हर को पिछली शादी से दो बच्चे हैं, पर संगीता और अज़हर की अपनी कोई संतान नहीं.

अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: वाइट मोनोकिनी में क़हर ढा रही है नागिन, देखें निया शर्मा की ये अदा… (Nagin 4’s Nia Sharma Looks Smoking Hot… Raising The Temperature In A White Monokini)

Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

आवरा तुमची भूक (Curb Your Appetite)

खाण्यापिण्याचे शौकीन असणार्‍यांना, आपला जन्म खाण्यासाठीच झाला आहे, असे वाटते. त्यामुळे होतं काय की, भूक…

March 29, 2024

‘टायटॅनिक’मधील रोजचा जीव वाचवणाऱ्या ‘त्या’ आयकॉनिक दरवाज्याचा लिलाव; रोजच्या ड्रेसचीही लागली बोली (‘Titanic’ door that saved Kate Winslet sells for whopping $718,750)

काही चित्रपट असे असतात, ज्यांनी प्रेक्षकांच्या मनात एक विशेष स्थान निर्माण केलेले असते. टायटॅनिक (Titanic)…

March 29, 2024

शिमग्याची पालखी आणि कोकणातलं घर…. रवी जाधव यांनी शेअर केला खास व्हिडिओ ( Ravi Jadhav Share Kokan Shimga Video)

मराठी आणि आता हिंदीतलेही लोकप्रिय दिग्दर्शक रवी जाधव यांनी नुकताच आपल्या कोकणाच्या घरी शिमग्याचा आनंद…

March 29, 2024

नितेश तिवारींच्या रामायणात काम करण्याबाबत साक्षी तन्वरने सोडले मौन- म्हणाली…. (Sakshi Tanwar Denies Being Approached For Nitesh Tiwari’s Ramayana Movie)

अभिनेत्री साक्षी तन्वर दिग्दर्शक नितीश तिवारी यांच्या आगामी चित्रपटात रामायणातील रावणाची पत्नी मंदोदरीची भूमिका साकारणार…

March 29, 2024

मुलांची पार्टी चविष्ट व आरोग्यकारक बनविण्यासाठी सोप्या टीप्स (How To Make Your Children’s ‘ Party ‘Delicious And Healthy’ : Easy Tips For Their Enjoyment) 

आता लवकरच मुलांना उन्हाळ्याच्या सुट्या लागतील. सुट्टीत मौजमस्ती करण्याकडे मुलांचा कल असतो. त्यापैकी एक म्हणजे…

March 29, 2024
© Merisaheli