त्योहारों के बाद बढ़ गया है वजन, तो इन 8 तरीकों से करें बॉडी को डिटॉक्स (8 Ways To Detoxify Your Body After The Festive Season)

त्योहार बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी मिठाइयां और शाही व्यंजनों को खाने का दौर चल रहा है. त्योहरों में एक्सरसाइज और डाइट को सही तरीक़े से फॉलो करना थोड़ा मुश्किल होता है, जिसके वजह से हम कुछ भी तला-भुना और मीठा खा लेते हैं. परिणाम होता है कि वजन का कांटा तेज़ी से बढ़ने लगता है. आइए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे आसान टिप्स,  जो आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने और वजन घटाने में आपकी मदद करेंगे.

1. रोज़ाना दिन की शुरूआत नींबू पानी के साथ करें. एक ग्लास गुनगुने पानी में आधा चम्मच नींबू का रस डालकर पीएं। नींबू पानी शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है.

2. बड़े हुए वजन को कम करना चाहते हैं, तो प्रोटीन का सेवन करें. अपनी डाइट में अंडे, चिकन, बीन्स, दाल और फलियां शामिल करें. इनमें कम कैलोरी होती है. इन्हें खाने के बाद पेट काफी देर तक भरा रहता हैं.

3. फाइबर नेचुरल  डिटॉक्सिफाइंग एजेंट है, इसलिएअपनी डाइट में खूब फाइबर लें. खाने में खीरा, गाजर, सलाद, स्प्राउट्स और हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं.

4. वेट लॉस कर रहे हैं, तो खाने की प्लानिंग इस तरह से करें कि दिन में थोड़ा-थोड़ा करके 5-6  बार तक खाएं। इस टेकनीक को फॉलो करने से भूख कम लगती है और ओवर ईटिंग भी नहीं होती है.

5. फेस्टिवल और पार्टी में अनहेल्दी खाना खाने के बाद बॉडी को डिटॉक्स करना बहुत जरूरी हैं.और डेटोक्सिफाई करने के लिए पानी बेस्ट ऑप्शन है. इसलिए दिनभर में कम  8-10 ग्लास पानी पीएं. पानी से शरीर में जमा सारे विषैले तत्व बाहर निकल जायेंगे और फ्रेशनेस का अहसास होता है. पाचन तंत्र सुचारू तरिके से काम करता है और नींद भी अच्छी आती है.

6. अपनी डाइट में ताजे फलों, सब्ज़ियां,  दाल, फलियां, नट्स और सीड्स शामिल करें. इन्हें खाने से वजन तेज़ी से घटता है.

7. त्योहारों के पर खूब सारा खाने से पाचन तंत्र पर भी दबाव पड़ता है. वजन कम के लिए जरूरी है कि हल्का भोजन करें. कोशिश करें कि नॉन वेज खाने से बचें.

8. त्योहारों में अतिरिक्त काम बढ़ जाने से थकान हो जाती है, पर अब जब त्योहार  खत्म हो चुके हैं, तो सबसे पहले अपनी नींद पूरी करें और थकान को मिटाएं. रात को सोने से पहले 1 ग्लास दूध में  दालचीनी और अदरक पाउडर मिलकर उबाल लें और गुड़ के साथ पीएं. इसे  पीने से अच्छी  नींद आती है और इम्युनिटी भी बढ़ती है.

और भी पढ़ें: 20 सुपर इफेक्टिव वेटलॉस एंड स्लिमिंग टिप्स (20 Super Effective Weight Loss and Slimming Tips)

– देवांश शर्मा

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- बिट्टन बुआ‌ (Short Story- Bittan Bua)

बुआ एकदम गंभीर हो गईं, "देख! सबसे ख़राब औरत पता है कौन सी होती है,…

March 29, 2024

 ये रिश्ता क्या केहलाता है फेम अभिनेत्रीने अनोख्या अंदाजात केलं फोटोशूट, दिसला संपूर्ण परिवार (Mom-To-Be Mohena Kumari Shares Maternity Photoshoot Pics With Whole Family)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये कीर्ती मनीष गोयनची व्यक्तिरेखा साकारून घराघरात…

March 29, 2024

आवरा तुमची भूक (Curb Your Appetite)

खाण्यापिण्याचे शौकीन असणार्‍यांना, आपला जन्म खाण्यासाठीच झाला आहे, असे वाटते. त्यामुळे होतं काय की, भूक…

March 29, 2024

‘टायटॅनिक’मधील रोजचा जीव वाचवणाऱ्या ‘त्या’ आयकॉनिक दरवाज्याचा लिलाव; रोजच्या ड्रेसचीही लागली बोली (‘Titanic’ door that saved Kate Winslet sells for whopping $718,750)

काही चित्रपट असे असतात, ज्यांनी प्रेक्षकांच्या मनात एक विशेष स्थान निर्माण केलेले असते. टायटॅनिक (Titanic)…

March 29, 2024

शिमग्याची पालखी आणि कोकणातलं घर…. रवी जाधव यांनी शेअर केला खास व्हिडिओ ( Ravi Jadhav Share Kokan Shimga Video)

मराठी आणि आता हिंदीतलेही लोकप्रिय दिग्दर्शक रवी जाधव यांनी नुकताच आपल्या कोकणाच्या घरी शिमग्याचा आनंद…

March 29, 2024
© Merisaheli