जया बच्चन (Jaya Bachchan) एक अलग ही स्वैग में रहती हैं. वो अपनी एक्टिंग से ज्यादा अब अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों (Jaya Bachchan looses cool)) में बनी रहती हैं. चाहे इवेंट हो या पब्लिक प्लेस, जया बच्चन के सख्त लहजे से सभी डरते हैं. उन्हें कब गुस्सा आ जाए, इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. एक्ट्रेस की आगबबूला होते हुए सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियोज़ वायरल हो ही जाती हैं. एक बार जया बच्चन को गुस्सा आया है और इतना ज़ोर का गुस्सा आया है कि उन्होंने पैपराजी को बदतमीज़ तक कह दिया है.

जया बच्चन और पैपराजी का वैसे भी हमेशा छत्तीस का आंकड़ा रहता है और जब भी पैपराजी उन्हें कैमरे में कैद करने की कोशिश करते हैं, जया जी भड़क जाती हैं. फिलहाल जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पैपराजी पर गुस्सा (Jaya Bachchan loses cool at paps) करती नजर आ रही हैं. वीडियो में पैपराजी पर जया बुरी तरह भड़क रही हैं. उनका ये वीडियो देखकर नेटीजन्स भी भड़क गए हैं और उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं.

बीते दिन जया बच्चन एक इवेंट में पहुंची थीं. उनके साथ उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी थीं. जब वो वेन्यू पर पहुंचीं, तो पैपराजी ने चारों तरफ से घेर लिया और उन्हें फोटो क्लिक करने लगे, जिसे देखकर जया बच्चन चिढ़ गईं और वो उन पर गुस्सा हो गईं. उन्होंने कुछ देर तक फोटोग्राफर को गुस्से से आंख तरेरा, इसके बाद बुरी तरह झाड़ लगा दी. उन्होंने कहा- "आप लोग फोटो लो, बदतमीजी मत करो. चुप रहो और मुंह बंद रखो, फोटो लो... खत्म. ऊपर से कमेंट करते रहते हो."

जया बच्चन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोग जया बच्चन का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उनके गुस्से को देखकर भड़क रहे हैं और कमेंट करके उनकी क्लास लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये लेडी हमेशा आगबबूला क्यों रहती है. दूसरे ने लिखा- मम्मी जी पागलपंती बंद करो. तो एक ने लिखा- बुढ़िया सठिया गई है. हालांकि कुछ लोग जया बच्चन को सपोर्ट कर रहे हैं. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

