हर दिन इस तरह बढ़ते हैं कोरोना वायरस के लक्षण ( A day-by-day breakdown of coronavirus symptoms shows how the disease)

कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है. दुनियाभर में इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 145,000 के पार जा चुकी है, जिसके कारण लोगों में डर व चिंता का माहौल है. हालांकि इसके लक्षण फ्लू जैसे होते हैं, लेकिन कोरोनावायरस का इंफेक्शन फ्लू की तरह नहीं है. हम आपको प्रतिदिन के हिसाब कोरोनावायरस के लक्षण की जानकारी दे रहे हैं.

एक से तीन दिन तकः मरीज को बुखार हो सकता है. उन्हें गले में हल्का दर्द का अनुभव हो सकता है या मुमकिन है कि बिल्कुल भी दर्द न हो. जिन लोगों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है, उन्हें डायरिया या फिर नौज़िया का अनुभव हो सकता है, लेकिन उनका खानपान सामान्य रहेगा.

चौथे दिन– मरीज की आवाज़ बैठने लगेगी और उसे खाने-पीने में भी दिक्कत हो सकती है. इसे हल्का सिरदर्द या फिर डायरिया होगा और शरीर का तापमान भी बढ़ जाएगा.

पांचवे से छठवें दिन- पांचवे दिन इंफेक्शन बढ़ने लगेगा और मरीज़ को खाने या पीने में दर्द महसूस हो सकता है. घूमने-फिरने या शरीर के किसी भाग को हिलाने में दर्द महसूस होगा. बुखार अभी भी हल्का ही रहेगा. गले में दर्द के साथ सूखी खांसी होगी. बहुत थकान या गंभीर नौज़िया का अनुभव होगा. कभी-कभी मरीज़ का सांस लेने में तकलीफ हो सकती हो सकती है. जोड़ों का दर्द उंगलियों तक पहुंच जाएगा.

सातवे से नौवे दिन- कफ के साथ बहुत ज़्यादा खांसी आएगी. मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगेगी और छाती भारी हो जाएगा और बॉडी टेंप्रेचर बढ़ जाएगा. खांसी, सिरदर्द और जोड़ों का दर्द असहनीय हो जाएगा. इन लक्षणों की लिस्ट सिंगापुर हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की है. WHO ने सभी को ज़रूरी सावधानी बरतने और लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी है. हल्के लक्षण दिखते ही बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाएं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वायरस या सामान्य फ्लूः कैसे पहचानें? (Coronavirus Symptoms Vs Common Flu: How Do They Compare?)

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

बीमारियों से दिलाएंगी छुटकारा अदरक की ये इफेक्टिव होम रेमेडीज़ (11 Surprising Health Benefits Of Ginger)

यूं तो अदरक हमारे रोज़मर्रा के खानपान में शामिल ही रहता है, फिर वो सुबह…

April 16, 2024

लहान मुलांना धाडस आणि जिद्दीचं बाळकडू देणाऱ्या ॲनिमेटेड ‘बुनी बियर्स’ चित्रपटाचे पोस्टर लॉंच! (The Poster Launch Of The Animated Movie ‘Bunny Bears’, Which Gives Courage And Stubbornness To Children!)

कोवळ्या वयात असणाऱ्या मुलांच्या अंगी चांगल्या संस्कारांची जर पेरणी झाली, तर मुलं मोठी होऊन नक्कीच…

April 16, 2024

‘कौन बनेगा करोडपती’च्या १६ व्या सीझनची घोषणा, अमिताभ बच्चनचा प्रोमो व्हायरल ( Kaun Banega Crorepati 16 Promo Registration Begins Amitabh Bachchan Announces It)

'कौन बनेगा करोडपती'च्या चाहत्यांसाठी एक आनंदाची बातमी आहे. अमिताभ बच्चन लवकरच त्यांच्या शोच्या 16व्या सीझनसह…

April 16, 2024
© Merisaheli