सोशल मीडिया सेंसेशन हिना खान आज ना सिर्फ देश भर में, बल्कि दुनिया भर के लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. छोटे…
सोशल मीडिया सेंसेशन हिना खान आज ना सिर्फ देश भर में, बल्कि दुनिया भर के लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. छोटे पर्दे से अक्षरा बनकर लोगों के दिल पर राज करने वाली हिना के बारे में जब उनके फैंस को ये पता चले कि एक्ट्रेस को ग्लैमर में वर्ल्ड में लाने वाला कोई और नहीं, बल्कि एक मच्छर है, तो होगी ना हैरत? लेकिन सच यही है.
मच्छर ने काटा और बन गईं टीवी की सबसे पॉपुलर बहु – अपनी दिलकश अदाओं और उम्दा स्टाइल से सुर्खियों में रहने वाली हिना खान शुरू से एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं, बल्कि वो स्कूल के दिनों में एक पत्रकार बनने का सपना सजाती थी. हालांकि कॉलेज के बाद उन्होंने एयर होस्टेस बनने की तैयारी शुरू की, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. वो इस कोर्स के लिए एडमिशन भी लेने वाली थीं, लेकिन एडमिशन के दौरान ही उन्हें मलेरिया हो गया और एक मच्छर ने उनका ये सपना तोड़ दिया और वो एक्टिंग के क्षेत्र में आ गईं.
दरअसल एयर होस्टेस न बन पाने का गम हिना को सता ही रहा था, कि उन्हें उनकी खूबसूरती को देखते हुए टीवी से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का ऑफर मिल गया. जिसके बाद हिना को एक्टिंग कोर्स भी करना पड़ा, क्योंकि हिना एक्टिंग फील्ड से नहीं थीं. हालांकि इसके बाद उनके करियर की रफ्तार बढ़ती चली गई. घर-घर में हिना खान, अक्षरा बनकर लोकप्रिय हो गईं. उनका काम लोगों के दिलों को छू गया. जब जब स्क्रीन पर अक्षरा रोयीं, घर बैठे दर्शक भी रोते रहे. इस दौरान उन्होंने कई अवॉर्ड अपने नाम किए.
हिना खान ने ‘नागिन’ और ‘कसौटी जिंदगी की 2’ जैसे हिट सीरियल में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. एक्ट्रेस ने रियलिटी शोज भी किए हैं. हिना टीवी के सबसे पॉपुलर रियल्टी शो ‘बिग बॉस के सीजन 11’ की विनर भी रह चुकी हैं. ‘फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 8 में भी हिना खान ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया था.
हिना खान टीवी की वो हस्तीं हैं जिन्हें दुनिया के सबसे बड़े फैशन फेस्टिवल कांस में जाने का मौका मिला है. 2022 कांस में भी उनके स्टाइल का जादू पूरी दुनिया भर में चर्चा बटोर रहा है.
बात करें उनकी लव लाइफ की तो करियर की शुरुआत में उनका नाम टीवी एक्टर अली मर्चेंट और सीरियल के डायरेक्टर संजीव बालियान से जुड़ा था. इन दिनों वह रॉकी जैसवाल को डेट कर रही हैं.
“ये कहो अगर मैं इस बार प्रेम ऋतु में न आया होता तो…” मेघ ने…
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' का नया सीजन फिर से तैयार है. इस…
सुपरहिट वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर' की गोलू गुप्ता का जब भी ज़िक्र होता है, एक्ट्रेस श्वेता…
फिटनेस फ्रीक और खूबसूरत एक्ट्रेस (actress) कृति सेनन (Kriti Sanon) अपने काम में भी बहुत…
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपने दो…
शादी के कुछ समय बाद ही हम अपने रिश्ते को लेकर काफ़ी ढीला रवैया अपनाने…