बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और हीमैन धर्मेंद्र की बेटी अहाना देयोल एक बार फिर मम्मी बन गई है. हाल ही में अहाना देयोल ने 26 नवंबर को जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया है. अहाना ने इस खुशखबर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं.
पोस्ट शेयर करते हुए अहाना ने यह भी बताया है कि दादा-दादी ने इस प्राउड मोमेंट पर कैसी प्रतिक्रिया दी है. उनकी इस पोस्ट पर फैंस उन्हें लगातार बधाईयां दे रहे हैं.
अहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, "हमें यह बताते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि हमारे यहां दो जुड़वां बच्चियां अस्त्रिया और आदिया का जन्म हुआ है. दोनों का जन्म 26 नवंबर 2020 को हुआ। पेरेंट्स अहाना देयोल और वैभव वोहरा बहुत महसूस कर रहे हैं.बड़ा भाई दारेन वोहरा भी जुड़वां बच्चियों के आने से बहुत खुश हैं. इसके अलावा दादा-दादी पुष्पा और विपिन वोहरा और नाना-नानी हेमा मालिनी और धर्मेंद्र देओल भी बहुत खुश हैं।'
बॉलीवुड के हीमन कहें जानेवाले धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल की दो बेटियां हैं और अब छोटी बेटी अहाना के तीन बच्चे हैं.
इस खुशखबर को सुनने बाद धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी बहुत खुश है. उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
एक बार फिर जुड़वाँ बच्चियों की नानी बनने से हेमा मालिनी खुश हैं.
उन्होंने कहा, "बेटी अहाना और दामाद वैभव ट्विन्स चाहते थे. उन्होंने अपनी बच्चियों के नाम भी पहले से ही तय कर लिए थे. मेरी छोटी बेटी अहाना का पहले से ही एक बेटा है, जिसे में प्यार से कृष्णा कहती हूँ. अब जुड़वां बेटियां हैं. उनके आने से फैमिली कम्पलीट हो गई है.