'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) जब से बॉक्स ऑफिस पर पिटी है, तब से आमिर खान (Aamir Khan) बदले बदले से नज़र आ रहे…
‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) जब से बॉक्स ऑफिस पर पिटी है, तब से आमिर खान (Aamir Khan) बदले बदले से नज़र आ रहे हैं. फिलहाल आमिर खान ने एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है और सफ़ेद बाल, मूछों और दाढ़ी में उनका डिफरेंट लुक देखकर फैंस शॉक्ड हैं. इस बीच आमिर खान की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें आमिर हिंदू रीति रिवाज़ से पूजा (Aamir Khan performs kalash puja) करते नज़र आ रहे हैं. इस मौके पर उनके साथ उनकी एक्स वाइफ किरण राव (Kiran Rao) भी नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर उनके फैंस उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं.
ये तस्वीरें ‘लाल सिंह चड्ढा’ के डायरेक्टर अद्वैत चंदन (Adviat Chandan) ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें आमिर अपने ऑफिस आमिर खान प्रोडक्शन में पूजा करते नजर आ रहे हैं. ये पूजा उन्होंने हिंदू विधि विधान से की, जिसमें वो कलश पूजन करते नज़र आ रहे हैं. पूजा के बाद वो आरती भी कर रहे हैं और इसमें उनके साथ उनकी पूर्व पत्नी किरण राव भी हैं.
तस्वीरों में आमिर और किरण राव साथ खड़े होकर आरती करते भी दिख रहे हैं. किरण ने आरती की थाली पकड़ी है और आमिर हाथ जोड़े खड़े हैं. एक तस्वीर में आमिर खुद भी आरती करते दिख रहे हैं.
लुक्स की बात करें तो आमिर खान इस दौरान काफी अलग लुक में दिख रहे हैं. सफ़ेद बाल, दाढ़ी और मूंछ- आमिर आल ग्रे लुक में नज़र आ रहे हैं. स्वेटशर्ट और डेनिम पहने पूजा करते हुए आमिर ने एक नेहरू टोपी लगाई है और उनके गले में एक गमछा भी है. माथे पर तिलक लगाए आमिर का ये लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
हालांकि अद्वैत चंदन ने अपनी पोस्ट में ये नहीं बताया है कि आमिर खान प्रोडक्शन्स के ऑफिस में ये पूजा क्यों रखी गई थी, लेकिन इस मौके पर सब खुश नज़र आ रहे हैं. आमिर के वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही उन्होंने अनाउंस किया है कि वे एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं. उन्होंने कहा है कि अब वो एक-डेढ़ साल बाद एक्टिंग में लौटेंगे. इस बीच बतौर प्रोड्यूसर वो पूरी तरह एक्टिव रहेंगे.
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब ऑफिशियली पति-पत्नी बनने वाले…
अपने जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली नोरा फतेही आज…
हर दुल्हन के लिए शादी का दिन बहुत ख़ास होता है. इस दिन को यादगार…
रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) के हाल ही के एक फोटोशूट (photo shoot) ने काफ़ी सुर्ख़ियां…
हाल ही में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल…