बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने कल यानी 14 मार्च को ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस खास अवसर पर सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने जन्मदिन की बधाइयों की झड़ी लगा दी. आमिर खान ने अपने जन्मदिन पर बधाई देने वाले तमाम फैन्स और शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करते हुए अपने बर्थडे के अगले दिन यानी आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को अलविदा कह दिया है. अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को अलविदा कहने से पहले आमिर ने आखिरी पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अब वो अपने फैन्स से वैसे ही कम्युनिकेट करेंगे, जैसे पहले किया करते थे.

आमिर की मानें तो उन्होंने यह फैसला अपने काम पर पूरी तरह से फोकस करने के लिए लिया है. आमिर ने अपने आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है- 'दोस्तों, मेरे जन्मदिन पर सभी के प्यार और गर्मजोशी के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद… मेरा दिल भर आया है. दूसरी खबर यह है कि ये मेरा सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट है. हालांकि इस प्लेटफॉर्म पर वैसे भी मैं ज्यादा एक्टिव नहीं हूं, तो मैंने इनसे दूरी बनाने का फैसला किया है. हम आगे वैसे ही बातचीत करते रहेंगे, जैसे पहले किया करते थे.' यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: बॉलीवुड की इन सुपरहिट फिल्मों में दिखा आमिर खान का दमदार किरदार, जीता सबका दिल (Birthday Special: Aamir Khan’s Superhit Bollywood Films Through Which He Wins The Heart of Everyone)
एक्टर ने आगे अपने पोस्ट में लिखा है- 'इसके साथ ही एकेपी यानी आमिर खान प्रोडक्शन ने अपना ऑफिशियल चैनल बनाया है, इसलिए भविष्य में मेरी फिल्मों के अपडेट आपको @akppl_official पर मिलेंगे. ढेर सारा प्यार.' आमिर ने फैन्स के साथ अपना ये आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया और इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को अलविदा कह दिया है.

सोशल मीडिया को अलविदा कहने से पहले हाल ही में आमिर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज़ तक अपने फोन को बंद रखने का फैसला किया था. उन्होंने फोन को बंद करने का फैसला इसलिए किया ताकि सेट पर उनके मोबाइल फोन के लगातार बजने से उनका काम बाधित न हो सके. आपको बता दें कि साल 2018 में आमिर ने अपने बर्थडे पर अपनी मां की एक फोटो शेयर करके इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था और अपने शानदार एंट्री से उन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप को एक-दूसरे के साथ पूरे हुए 20 साल, ताहिरा ने अपने प्यार को याद करते हुए शेयर किया ये स्पेशल वीडियो (Ayushmann Khurrana And Tahira Kashyap Celebrates 20 Years Of Togetherness, Tahira Shares A Special Video)

गौरतलब है कि आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में करीना कपूर खान के साथ नज़र आएंगे. इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान भी कैमियो में नज़र आएंगे. हाल ही में फिल्म के चौथे गाने को आमिर ने एली अवराम के साथ शूट किया था, जिसकी झलक फैन्स को देखने को मिली. फिलहाल वो अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के पोस्ट प्रोडक्शन में बिज़ी हैं. ऐसे में आमिर के चाहने वाले यही उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म के रिलीज़ होने के बाद वो फिर से अपने चेहेते एक्टर को सोशल मीडिया पर देख सकेंगे.