आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Aamir Khan's Daughter Ira Khan) ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) से सगाई कर (Ira Khan Gets Engaged To Boyfriend) ली है. कुछ ही महीनों पहले नूपुर ने आयरा को प्रपोज किया था, जिसका वीडियो आयरा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. और अब दोनों ने ऑफिशियली सगाई कर ली है.
दोनों की सगाई एकदम प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जिसमें उनका परिवार, खास दोस्त और कुछ रिश्तेदार ही शामिल हुए. आयरा खान की सगाई तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
अपनी सगाई में आयरा खान में रेड कलर का डीपनेक गाउन पहना हुआ था, जिसमें वो काफी ज्यादा बोल्ड और ब्यूटीफुल लग रही थीं. वहीं नूपुर शिखरे ब्लैक कलर के सूट में नज़र आए. सगाई की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ झलक रही थी.
इस सगाई में आमिर खान की दोनों एक्स वाइफ भी शामिल हुईं. सगाई में किरण राव (Kiran Rao) जहां सगाई में एकदम ट्रेडिशनल लुक में पहुंची, वहीं आमिर की पहली पत्नी और आयरा खान की मां रीना दत्ता (Reena Dutta) भी बेटी की सगाई में स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं. रीना दत्ता ने बेटी की सगाई के लिए येलो और व्हाइट साड़ी कैरी की थी. बेटी की सगाई में आमिर खान एकदम डिफरेंट लुक में नज़र आए. सफ़ेद कुर्ते पायजामे में वे सफ़ेद बालों और सफ़ेद दाढ़ी को फ्लॉन्ट करते दिखे. हालांकि उनकी दोनों एक्स वाइफ मौजूद थीं, लेकिन तीनों ने साथ में कोई भी तस्वीर नहीं खिंचवाई.
बेटी की सगाई में आमिर खान बेहद खुश नज़र आए और उन्होंने जमकर डांस भी किया. पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा… गाने पर उनका एक डांस वीडियो वायरल भी हो रहा है.
इस दौरान किरण राव ने अपने होने वाले दामाद के साथ खूब पोज दिए. उन्होंने बेटे आज़ाद के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाईं. उनके अलावा भाई जुनैद खान, किरण राव और छोटा भाई आजाद राव खान, आयरा की दादी जीनत हुसैन और कजिन भाई इमरान खान भी सेरेमनी में पहुंचे. आमिर खान की दोनों बहनें निखत और फरहत तो सगाई में पहुंची ही थीं, एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी सगाई में शामिल हुईं.
हालांकि आयरा खान की अचानक हुई ये सगाई लोगों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी, लेकिन उनके फैमिली के एक करीबी ने बताया कि उनकी सगाई का फैसला अचानक नहीं लिया गया था. दोनों बच्चों ने कुछ हफ्तों पहले ही सगाई करने का अचानक कर लिया था. चूँकि आयरा सिंपल तरीके से सगाई चाहती थीं, इसीलिए दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में रिंग एक्सचेंज किया.
बता दें कि आयरा खान और नूपुर शिखरे लॉकडाउन के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और उन्हें प्यार हो गया. उसी समय आयरा और नूपुर ने इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. नूपुर, स्टारकिड के जिम ट्रेनर हुआ करते थे. नूपुर शिखरे आमिर खान को भी ट्रेन कर चुके हैं.