Close

एयरपोर्ट पर पपाराजी से आराध्या बच्चन ने कह दी ऐसी बात, वीडियो देख फैन्स ने की इस स्टार किड की जमकर तारीफ (Aaradhya Bachchan Said Such a Thing to Paparazzi at the Airport, Fans Praised This Star Kid After Watching Video)

बच्चन परिवार (Bachchan Family) से अलग-थलग ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ पिछले दिनों अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी के जश्न में शामिल हुई थीं. ग्रैंड वेडिंग से ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इन फंक्शन्स में शामिल होने के बाद अब ऐश्वर्या और उनकी बेटी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान दोनों भले ही पपाराजी कैमरे को पोज देने के लिए नहीं रुकीं, लेकिन आराध्या ने पपाराजी से ऐसी बात कह दी, जिसके वीडियो को देखकर फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इस वीडियो में ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन मुंबई एयरपोर्ट पर दिख रही हैं. दोनों ग्रे कलर की एसयूवी से बाहर निकलती हैं और मां-बेटी की यह जोड़ी ब्लैक कलर के ड्रेस में ट्विनिंग करती नजर आईं. हालांकि पपाराजी के बार-बार कहने पर भी ऐश्वर्या पपाराजी के लिए न तो रुकती हैं और न ही कैमरे के लिए पोज करती हैं. यह भी पढ़ें: सलमान खान के साथ कैमरे के लिए पोज करती दिखीं ऐश्वर्या राय, जानें अनंत-राधिका की शादी से वायरल हुई इस तस्वीर की सच्चाई (Aishwarya Rai was Seen Posing for Camera with Salman Khan, Know the Truth of This Picture Which Goes Viral From Anant-Radhika’s Wedding)

हालांकि चेक इन के दौरान आराध्या और ऐश खड़ी दिखाई देती हैं, तभी अचानक से पीछे से एक आवाज आती है. कहा जा रहा है कि उसी दौरान एक कैमरामैन गिरने वाला था, जिसे देखकर आराध्या फौरन कहती हैं- 'ध्यान से.' दरअसल, इससे पहले एयरपोर्ट सिक्योरिटी को अपना पासपोर्ट और टिकट दिखाने से पहले ऐश्वर्या पपाराजी से कहती हैं- 'ध्यान रखिए.' इसके बाद आराध्या भी यही बात दोहराती हैं.

एयरपोर्ट पर पपाराजी के लिए चिंता जाहिर करती आराध्या और ऐश्वर्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फैन्स कमेंट्स के जरिए आराध्या की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- 'यह बच्ची बहुत मासूम दिखती है और जब वह हाथ हिलाकर मीडिया को बाय कहती है तो मैं शुद्ध बचपना देख सकता हूं, जिसकी आजकल बहुत सारे स्टार किड्स में कमी है, खासकर करीना कपूर के बच्चों में.'

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'मुझे उस लड़की का रवैया पसंद आया, वह अपनी मां की तरह विनम्र और दयालु है.' तीसरे यूजर ने लिखा है- 'आराध्या की परवरिश सही है', जबकि चौथे यूजर ने लिखा है- 'बेचारी परिवार में क्लेश देख रही है.' यह भी पढ़ें: अनंत-राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में बेटी आराध्या के साथ पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, फैन्स बोले- ‘लगता है तलाक हो गया’ (Aishwarya Rai Bachchan Arrived with Daughter Aaradhya at Anant-Radhika’s Blessing Ceremony, Fans Said – ‘Looks Like a Divorce Has Taken Place’)

गौरतलब है कि हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान बच्चन परिवार और ऐश्वर्या राय अलग-अलग पहुंचे थे. जब ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन नजर नहीं आए तो लोगों ने उनके तलाक को लेकर बातें करनी फिर से शुरु कर दी. लोग कहने लगे कि शायद दोनों का तलाक होने वाला है और वो अब साथ नहीं रहते हैं, लेकिन इसके पीछे की सच्चाई क्या है, फिलहाल इस पर सस्पेंस बरकरार है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article