पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अक्सर अपनी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachachan) के साथ नजर आती हैं. एक बार फिर से ऐश्वर्या और आराध्या को साथ में देखा गया. दरअसल, मां-बेटी की जोड़ी 'आइफा उत्सवम अवॉर्ड्स 2024' के लिए अबु धाबी पहुंची थी, जहां एक्ट्रेस को 'पोन्नियन सेल्वन 2' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके लिए एक्ट्रेस को लगातार बधाइयां मिल रही हैं, साथ ही उनकी बेटी आराध्या को लेकर सवाल किए जा रहे हैं. इस इवेंट में जब एक रिपोर्टर ने ऐश्वर्या राय से उनकी बेटी आराध्या को लेकर सवाल कर लिया, जिसका जवाब देकर एक्ट्रेस ने सबकी बोलती बंद कर दी.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि ऐश्वर्या जहां भी जाती हैं, अपनी बेटी आराध्या को साथ लेकर जाती हैं. अवॉर्ड फंक्शन हो या वेकेशन, हर जगह पर मां-बेटी की जोड़ी साथ नजर आती है. दोनों को साथ में देखकर लोग अक्सर यही सवाल करते हैं कि क्या आराध्या स्कूल नहीं जाती हैं? क्या उनकी पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ता है? ऐसे में जब अबू धाबी में एक अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या के साथ आराध्या नजर आईं तो एक बार फिर से यही सवाल उठने लगे. यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंस भड़के नव्या नवेली नंदा पर, मामी ऐश्वर्या राय को ‘इग्नोर’ कर नव्या ने किया आलिया भट्ट को चीयर, फैंस ने बताया ‘कलेशी’ (Navya Naveli Nanda SLAMMED For ‘Ignoring’ Mami Aishwarya Rai While Cheering For Alia Bhatt, Called ‘Kaleshi’)
इवेंट में एक रिपोर्टर ने ऐश्वर्या से हमेशा बेटी आराध्या के साथ रहने को लेकर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया, जिससे सबकी बोलती बंद हो गई. एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ मीडिया से बात करती हुई नजर आ रही हैं. इस बीच किसी ने आराध्या को लेकर सवाल पूछ लिया, जिसका उन्होंने करारा जवाब दिया.
मीडिया से बात करते हुए किसी ने ऐश्वर्या से पूछा कि आराध्या हमेशा आपके साथ रहती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए ऐश ने कहा कि वो मेरी बेटी है और वो हमेशा मेरे साथ रहती है. ऐश्वर्या के इस जवाब को सुनकर रिपोर्टर की बोलती बंद हो गई और लोग सीटियां बजाने लगे. ऐश्वर्या राय का यह रिस्पॉन्स वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं, लेकिन स्कूल से ज्यादा वो अपनी मां ऐश्वर्या के साथ विदेश टूर पर जाती हुई नजर आती हैं. हालांकि एक बार ऐश्वर्या ने बताया था कि उनकी बेटी अपनी पढ़ाई को कैसे मैनेज करती है? एक्ट्रेस ने बताया था कि वो अपना ट्रैवल इस तरह से प्लान करती हैं कि इसका असर बेटी की पढ़ाई पर न हो और वो स्कूल जा सके. वो पूरी तरह से टाइम मैनेजमेंट करती हैं और अपनी फ्लाइट भी वैसे ही प्लान करती हैं. यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ने तलाक की अफवाहों पर दिया रिएक्शन, पति अभिषेक बच्चन के अंदाज में फ्लॉन्ट की मैरिज रिंग (Aishwarya Rai Reacted to Divorce Rumours, Flaunts Her Marriage Ring in Husband Abhishek Bachchan Style)
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बीते काफी समय से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. तलाक की अफवाहों के बीच अक्सर अभिषेक और ऐश्वर्या को अलग-अलग स्पॉट किया जाता है. ऐश्वर्या जहां अपनी बेटी आराध्या के साथ अक्सर कई मौकों पर नजर आती हैं तो वहीं अभिषेक अकेले ही स्पॉट किए जाते हैं. हालांकि तलाक की अफवाहों पर बच्चन फैमिली, ऐश्वर्या और अभिषेक के तरफ से कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)