Close

प्रेग्नेंसी में पंखुड़ी अवस्थी ने इंग्लिश गाने पर किए ऐसे डांस मूव्स कि फ़ैंस से लेकर गौहर खान के पति ज़ैद दरबार तक डरकर कहने लगे, ‘आराम से… आराम से’, जल्द ही जुड़वां बच्चों को जन्म देगी एक्ट्रेस (‘Aaram se… Aaram se’ New Dad Zaid Darbar Shares Advice To Mom-To-Be Pankhuri Awasthy After Watching Her Dance Video)

पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोड़े जल्द ही बनने जा रहे हैं मम्मी-पापा. एक्ट्रेस जल्द देंगी जुड़वां बच्चों को जन्म. कपल काफ़ी एक्साइटेड है अपने आनेवाले बच्चों को लेकर. दोनों सोशल मीडिया पर काफ़ी पिक्चर्स भी पोस्ट करके फ़ैन्स के साथ जुड़े रहते हैं.

हाल ही में पंखुड़ी का बेबी शॉवर भी हुआ था और अब एक्ट्रेस के एक डांस वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें पंखुड़ी इंग्लिश गाने पर डांस मूव्स दिखा रही हैं. लेकिन इस वीडियो को देख कर गौहर ख़ान के पति ज़ैद दरबार डर गए और उनको चिंता सताने लगी, तभी उन्होंने पंखुड़ी को सलाह दी- आराम से, आराम से… इसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा- पता है... इसके बाद सब आराम से ही करना पड़ रहा है.

सिर्फ़ ज़ैद ही नहीं फ़ैन्स भी पंखुड़ी को प्रेगनेंसी में डांस न करने की सलाह दे रहे हैं. फ़ैन्स कमेंट कर रहे हैं कि प्लीज़ अपना ध्यान रखें.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CtLt2BAvtFP/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

दरअसल गौतम और पंखुड़ी से गौहर और ज़ैद की करीबी मित्रता है, इसीलिए ज़ैद ने कमेंट कर अपनी दोस्त को ध्यान रखने की सलाह दी.

गौतम और पंखुड़ी ने हाल ही में प्रेगेंसी न्यूज़ शेयर की थी, हालांकि उनको अपने पैरेंट बनने का पता पिछले वर्ष ही लग गया था और चेकअप के बाद ये भी पता चला था कि उनके घर एक नहीं दो बच्चों की किलकारी गूंजेगी.

Share this article