Categories: FILMEntertainment

‘इंडियन आइडल 13’ के मेकर्स पर ‘आशिकी’ फेम अनु अग्रवाल ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- पहले शो में बुलाया, फिर काटे सीन (Aashiqui actress Anu Aggarwal is unhappy with Indian Idol makers, Actress blames makers for cutting her scenes from episode)

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13) किसी न किसी वजह से कंट्रोवर्सी में आ ही जाता है. अब शो को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. आशिकी (Aashiqui) फिल्म की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) ’इंडियन आइडल 13’ के मेकर्स से बहुत अपसेट हैं और उनके साथ शो के मेकर्स ने जिस तरह का बर्ताव किया है, उसे लेकर उन्होंने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

पिछले वीकेंड इंडियन आइडल में आशिकी (Aashiqui) स्पेशल एपिसोड था जिसमे मूवी की पूरी कास्ट एक साथ नजर आई थी. राहुल रॉय, दीपक तिजोरी, कुमार सानू के साथ अनु अग्रवाल भी शो में गेस्ट बनकर पहुंची थीं. लेकिन जब शो टेलीकास्ट हुआ तो वे कम ही दिखाई दीं. अब अनु का कहना है मेकर्स ने उनके सीन्स काट दिए गये हैं. इस बात को लेकर अनु अग्रवाल बेहद अपसेट हैं.

अनु अग्रवाल ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वे शो में राहुल रॉय के बगल में बैठी थीं, लेकिन जब यह एपिसोड टेलीकास्ट किया गया तो वे फ्रेम में थीं ही नहीं. उन्हें फ्रेम से बाहर कर दिया गया था. इस बारे में बात करते हुए अनु अग्रवाल ने कहा, “मैं सेल्फ मेड और सेल्फ हील गर्ल हूं, मैं इस बात से खुश हूं कि मैंने वहां पर बैठे कंटेस्टेंट की कहानी सुनी और उन्हें मोटिवेट किया, मैंने शो में काफी मोटिवेशनल बातें कहीं, लेकिन मैं इस बात से अपसेट हूं कि मैंने जो मोटिवेशनल बातें कहीं, वो लोगों तक नहीं पहुंची.”

अनु अग्रवाल ने आगे कहा कि शो से जुड़े सभी लोगों से उन्हें दिल से प्यार है. जब वह स्टेज पर गईं तो कुमार सानू सहित सभी लोगों ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई, उनके लिए ये कंप्लीट ग्रैटिट्यूड था, “उस समय मैं भगवान को याद कर रही थी, जिनकी वजह से मुझे यह सम्मान मिला लेकिन चैनल ने सब डिलीट कर दिया. हालांकि मुझे ये जानने में दिलचस्पी नहीं है कि ऐसा क्यों किया गया? मैं इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहती.”

अनु अग्रवाल ने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं डिफेंसिव जोन में नहीं जा रही हूं और ना ही किसी पर कोई आरोप लगा रही हूं. मुझे बस इस बात का दुख है कि मैंने जो भी कहा था, वह बहुत ही मोटिवेशनल था, जिसे दिखाया नहीं गया. मुझे मेरी परवाह नहीं है, लेकिन मेरे उन शब्दों की है, जो मैंने कहे हैं. हम लोगों से इंस्पायर होते हैं, लोगों को इंस्पायर करते हैं.”

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब ‘इंडियन आइडल’ शो को लेकर कंट्रोवर्सी हुई है. इससे पहले ये शो तब विवादों में आ गया था, जब अरुणाचल प्रदेश की कंटेस्टेंट रीतो रीबा को सिलेक्ट नहीं किया गया था. तब रीतो के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे थे और लोग उनकी गायकी की जमकर तारीफ कर रहे थे और ये कहा जाने लगा था कि शो में उनका सिलेक्शन जानबूझकर नहीं किया गया जबकि उनकी आवाज़ बहुत अच्छी थी. तब शो को बायकॉट करने तक की मांग उठने लगी थी और शो के मेकर्स से लेकर जजेस पर भी उंगलियां उठी थीं.

 

 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

वडील इरफान खान यांच्या पुण्यतिथी आधीच बाबिल खान ची भावूक पोस्ट (Sometimes I feel like giving up and going to Baba- Babil Khan emotional before Papa Irrfan Khan’s death anniversary)

दिवंगत अभिनेता इरफान खान याला जग सोडून बरीच वर्षे झाली असतील, पण त्याच्या आठवणी आजही…

April 25, 2024

पैर हिलाना अपशकुन नहीं, इस बीमारी का संकेत (Leg Shaking Habit Is Good Or Bad)

आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों को पैर हिलाने की आदत सी होती है.…

April 25, 2024
© Merisaheli