- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर ...
Home » वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर ...
वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने कैंसर से अपनी जंग के बारे में किया खुलासा (Actress Himani Shivpuri Opens About Her Journey With Big C On This World Cancer Day)

4 फरवरी 2021 को ‘वल्र्ड कैंसर डे’ है और इस बारे में जब हमारी ‘हप्पू की उलटन पलटन’ शो की अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी जी से बात हुई, तो उन्होंने कैंसर से अपनी जंग के बारे में खुल कर बात की. हिमानी शिवपुरी ने कैंसर से अपनी जंग के बारे में कहा ये…
जब हिमानी शिवपुरी जी को पता चला कि उन्हें कैंसर है…
4 फरवरी 2021 को ‘वल्र्ड कैंसर डे’ है और इस मौके पर कैंसर पर बात होनी जरूरी है. कैंसर के बारे में जब हमने अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी जी से बात की, तो उन्होंने हमें बताया कि किस तरह उन्होंने कैंसर से जंग जीती. कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो अचानक आ जाती है और इंसान को झकझोर कर रख देती है. हिमानी शिवपुरी जी के साथ भी ऐसा ही हुआ. एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में कटोरी अम्मा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी को जब ये पता चला कि उन्हें कैंसर है, तो पहले उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. हिमानी शिवपुरी कहती हैं, ‘‘जब हमें पहली बार कैंसर के लक्षण नज़र आए, तो मैंने तुरंत अपने डाॅक्टर से बात की और कुछ टेस्ट करवाए. मैं बहुत घबराई हुई और बेचैन थी. मैं बस यही उम्मीद और प्रार्थना कर रही थी कि सब ठीक हो, लेकिन जांच के बाद मेरे सेल्स में ट्यूमर पाया गया. उसके बाद मुझे तुरंत ऑपरेशन करवाने को कहा गया, ताकि डॉक्टर पता लगा सकें कि वह कैंसरस है या नहीं. बायोप्सी रिपोर्ट से साबित हो गया कि मुझे कैंसर है, लेकिन मैं उस बात को मानने से पूरी तरह इनकार कर रही थी. मैं यह मानने के लिए तैयार ही नहीं थी कि मुझे इतनी खतरनाक बीमारी हो गई है, लेकिन फिर मैंने अपने आपको संभाला और मेडिकल टीम का पूरा साथ दिया.’’
हिमानी शिवपुरी जी ने ऐसे जीती कैंसर से जंग
हिमानी जी की तरह ही जब पहली बार किसी को पता चलता है कि उसे कैंसर है, तो उसके लिए इस बात को स्वीकारना बहुत मुश्किल होता है. हिमानी शिवपुरी जी ने आगे बताते हुए कहा, ‘‘डाॅक्टरों ने कैंसर से पूरी तरह निजात पाने के लिये कीमोथैरेपी के छह सेशन करवाने की सलाह दी. मैं तुरंत मान गई, बिना ये जाने कि रिकवरी का यह सफर कितना मुश्किल होनेवाला है. पहले कीमोथैरेपी सेशन के बाद ही मैं ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ दिल्ली के लिये निकलने वाली थी. लेकिन सफर वाले दिन कीमोथैरेपी के तगड़े इंजेक्शन के डोज की वजह से मुझे फ्लाइट में काफी असहज महसूस होने लगा, इसलिए मुझे अटेंडेंट से कहना पड़ा कि मुझे प्लेन से उतार दें, ताकि मैं डाॅक्टर की बताई दवा खरीद लूं और ठीक महसूस कर सकूं.” रिकवरी का वह सफर हिमानी शिवपुरी जी के जीवन का सबसे मुश्किल दौर था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर को हराकर ही दम लिया. हिमानी शिवपुरी जी ने आगे बताया, ‘‘दिल्ली से लौटने के बाद मैंने अपनी कीमोथैरेपी का सेशन खत्म किया और अब मैं अपने डाॅक्टर की सलाह के अनुसार हर साल चेकअप करवाती हूं. मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं एक कैंसर सर्वाइवर हूं और मैं लोगों से कहना चाहूंगी कि यदि कैंसर का पता चलता है, तो अपना ख्याल रखें. जैसा कि मैं हमेशा ही कहती आई हूं कि आप या तो पीड़ित हो सकते हैं या फिर विजेता. ये बस सोचने का तरीका है.’’
बता दें कि हिमानी शिवपुरी जी हम आपके हैं कौन, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, परदेस, हीरो नंबर 1, बीवी नंबर 1, एक और एक ग्यारह जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. टेलीविज़न की दुनिया में ‘हमराही’ सीरियल में हिमानी जी का देवकी भौजाई का किरदार लोग आज भी भूले नहीं हैं. हिमानी जी का देवकी भौजाई का कैरेक्टर इतना पॉपुलर हुआ कि आज भी कई दर्शक उन्हें देवकी भौजाई के रूप में ही याद करते हैं. इन दिनों हिमानी जी एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में कटोरी अम्मा का किरदार निभा रही हैं.