ड्रीम गर्ल मूवी फेम एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के चलते इज़राइल में लापता हो गई थीं. यहां तक कि उनसे कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा था. इसी वजह से सभी लोग परेशान थे एक्ट्रेस की सुरक्षा को लेकर.
इसी बीच इज़राइल में फंसी नुसरत को लेकर एक राहत की ख़बर आ गई है और वो यह कि उनसे संपर्क हो गया है और भारतीय दूतावास की सहायता से उन्हें सकुशल देश वापस लाया जा रहा है. ताज़ा खबरों के मुताबिक़ नुसरत एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं और वो जल्द ही फ्लाइट लेकर एजरायल से भारत के लिए रवाना होंगी.
नुसरत भरुचा हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए इजरायल गई थीं. लेकिन इसी बीच वहां युद्ध शुरू हो गया और एक्ट्रेस वहां फंस गईं. इस बारे में नुसरत की टीम ने जानकारी दी थी.
उनकी टीम ने जानकारी दी थी कि एक्ट्रेस एक बेसमेंट में हैं और सुरक्षित हैं. लेकिन सभी की चिंता उस वक्त बढ़ गई थी जब नुसरत से इस बातचीत के बाद उनकी टीम का संपर्क टूट गया था. उनकी टीम ने कहा था- हम नुसरत से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. हम उनको सुरक्षित रूप से भारत वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं और आशा करते हैं कि वह स्वस्थ और सुरक्षित तरीके से वापसी करेंगी.
बहरहाल एक्ट्रेस अब जल्द ही वॉर ज़ोन से निकलकर स्वदेश पहुंचेंगी. नुसरत की फ़ैमिली भी काफ़ी चिंतित थी लेकिन अब सबने राहत की सांस ली है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आख़िरी बार उन्हें फ़िल्म अकेली में देखा गया था. इससे पहले वो प्यार का पंचनामा, ड्रीम गर्ल, जनहित में जारी, राम सेतु में काम कर चुकी हैं. उनकी एक्टिंग के सभी कायल हैं.