- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
सायरा बानो की बिगड़ी तबीयत, हुईं...
Home » सायरा बानो की बिगड़ी तबीयत,...
सायरा बानो की बिगड़ी तबीयत, हुईं अस्पताल में भर्ती, 77 साल की सायरा को फ़िलहाल ICU में रखा गया… (Actress Saira Banu Hospitalised, Shifted To ICU)

एक्ट्रेस सायरा बानो ने दिलीप कुमार को काफ़ी सम्भाला था लेकिन अब दिलीप साहब के निधन के बाद सायरा खुद भी बीमार रहने लगी हैं. ख़ासकर दिलीप साहब को याद कर वो अक्सर भावुक हो जाती हैं.
अब अचानक सायरा की तबीयत फिर बिगड़ गई, उनको सांस लेने में दिक़्क़त हो रही थी जिसके बाद उनको मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्ट्रेस का बीपी काफ़ी बढ़ा हुआ है और उनका शुगर लेवल भी हाई है. उनका ब्लड प्रेशर बीते तीन-चार दिनों से बढ़ा हुआ है और वो नॉर्मल नहीं हो रहा, इसी वजह से उनको आईसीयू में रखा गया है.
दरअसल सायरा दिलीप कुमार की यादों में खोई रहती हैं और उनका मन ये मानने को तैयार ही नहीं कि अब दिलीप साहब नहीं रहे. यही कारण है कि अब सायरा का स्वास्थ्य भी ख़राब रहना लगा.
सायरा ने दिलीप साहब से तब शादी की थी जब वो काफ़ी यंग थीं, दोनों की उम्र में भी काफ़ी बड़ा अंतर था लेकिन दोनों ने अपने रिश्ते को इतनी खूबसूरती से निभाया कि सब उनकी मिसाल देते हैं.
बहरहाल सायरा के स्वास्थ्य की सभी कामना कर रहे हैं!
Photo Courtesy: Instagram/Social Media