दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घर के बाहर स्पॉट होने के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ने लगी थीं कि एक्ट्रेस अदा शर्मा इस घर को खरीदने की सोच रही हैं. हाल ही में दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अदा शर्मा ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
एक्ट्रेस अदा शर्मा ने साल 2008 में फिल्म 1920 से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. फिल्म 1920 बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल तो नहीं कर पाई, लेकिन अदा शर्मा की एक्टिंग को ऑडियंस ने खूब सराहा और अब अदा शर्मा केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं, बल्कि रीज़नल फिल्मों में छाई हुई हैं.
पिछले कुछ दिन पहले अदा शर्मा को दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घर के बाहर स्पॉट किया गया. तब से एक्ट्रेस के फैंस ये अनुमान लगाने हैं कि लगता है एक्ट्रेस दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह की इस प्रॉपटी को खरीद सकती हैं. लेकिन अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अदा शर्मा ने दिवंगत एक्टर का घर खरीदने की स्थिति क्लियर की.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए हंसी तो फंसी एक्ट्रेस अदा शर्मा ने दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के घर मुंबई स्थित घर को खरीदने के बारे में बात की. इस सवाल का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मेरे लिए मेरा घर मेरा मंदिर है और मैं नहीं चाहती हूँ कि कोई भी न्यूज़ पेपर या फ़ोन कॉल इस बारे में कोई भी अफवाह फैलाए. बचपन से ही मैं अपने पिता के घर पल्लई में रहती थी.
और अब यदि मैं कहीं शिफ्ट होती हूँ तो ये मुझे तय करना है कि इस खबर को कैसे अन्नोउंस करना है. इसे मैं अपने तरीके से शेयर करुँगी. मेरा घर, मैं जहां रहती हूँ ये सब मेरी पर्सनल लाइफ है. लोगों को सोचने दीजिये. लेकिन मैं सही समय आने पर ही इस खबर को कन्फर्म करुँगी.अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अदा शर्मा कहा कि उनका ध्यान अपने फैंस के दिल में रहना है और हमेशा वे उनके दिलों पर राज करना चाहती हैं.