- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
लीज़ा हेडन ने बेटी को दूध पिलाते...
Home » लीज़ा हेडन ने बेटी को दूध प...
लीज़ा हेडन ने बेटी को दूध पिलाते हुए कराया बोल्ड फोटोशूट, फैंस ने सराहा, तो किसी ने कहा- ज़रा भी शर्म नहीं, लीज़ा बोलीं- बिल्कुल नहीं! (Adorable! Lisa Haydon’s Breastfeeding Photoshoot With Newborn Daughter)

लीज़ा हेडन ने जून में ही अपने तीसरे बच्चे को जन्म दिया. उनको पहले से दो बेटे थे और अब बेटी ने उनकी फ़ैमिली को कम्प्लीट कर दिया. लीज़ा वैसे ही काफ़ी बोल्ड और हॉट हैं, वो अक्सर अपने बेबी बंप के साथ भी काफ़ी बोल्ड फोटो शूट करा चुकी हैं. हाल ही में लीज़ा के पति डीनो लालवानी ने भी बेटी की पहली तस्वीरें शेयर की थीं और बेटी के नाम का भी खुलासा किया था. कपल ने अपनी बिटिया का नाम लारा रखा है.
अब लीज़ा ने भी बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए एक बोल्ड फोटो शूट कराया है.
लीज़ा ने कैप्शन में वर्ल्ड ब्रेस्ट फ़ीडिंग वीक का ज़िक्र किया है कि क्या ये महज़ ब्रेस्ट फ़ीडिंग वीक है. इस ख़ास मौक़े को सम्मान देने के लिए लारा सबको धन्यवाद देना चाहती है!
लीज़ा को इस फोटो शूट पर काफ़ी अच्छे कमेंट्स मिल रहे हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं! कोई उनको गॉडेस और ब्यूटीफुल कह रहा है तो कोई कह रहा है कि धन्यवाद इसको सामान्य बनाने के लिए, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लीज़ा महज़ फोटो शूट के लिए अपने मातृत्व का इस्तेमाल कर रही है.
एक ने तो लिखा है कि तुमको शर्म नहीं आती, जिसे लीज़ा ने जवाब भी दिया कि बिल्कुल नहीं…
ये कोई पहला मौक़ा नहीं है कि लीज़ा ने ब्रेस्टफ़ीड कराते हुए पिक्चर्स शेयर की हैं, इससे पहले भी वो ऐसा कर चुकी हैं और ट्रोल का शिकार पहले भी हो चुकी हैं लेकिन उनका अपना अंदाज़ है उनसे निपटने का.
फ़िलहाल इन तस्वीरों में लीज़ा लग रही हैं काफ़ी हॉट. उन्होंने वाइट लेसी ड्रेस पहना है जो काफ़ी सेक्सी है, लोग लीज़ा से लोग उनकी फ़िटनेस का राज़ भी जानना चाहते हैं. लोग कह रेज हैं कि तीन बच्चों की मां होने पर भी वो इतनी हॉट कैसे हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)