नेहा पेंडसे ना सिर्फ़ उम्दा कलाकार हैं बल्कि वो उतनी ही खूबसूरत भी हैं. एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने बतौर बाल कलाकार कदम रखा था…
नेहा पेंडसे ना सिर्फ़ उम्दा कलाकार हैं बल्कि वो उतनी ही खूबसूरत भी हैं. एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने बतौर बाल कलाकार कदम रखा था और कई बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन टीवी से उन्हें पॉप्युलैरिटी मिली. सबसे ज़्यादा पॉप्युलर वो हुई कॉमेडी शो मे आए कम इन मैम से. उन्होंने भाबीजी घर पर हैं में भी गोरी मेम यानी अनीता भाभी का रोल किया था और सौम्या टंडन को रिप्लेस किया था. वो कपिल शर्मा शो में भी नज़र आ चुकी हैं और बात बॉलीवुड की करें तो देवदास और दाग द फायर जैसी फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं.
नेहा पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ़ यानी शादी को लेकर काफ़ी चर्चा में रहीं. उन्होंने बिज़नेसमैन शार्दूल से शादी की जिनकी दो बेटियाँ थीं और उनका दो बार तलाक़ भी हो चुका है. नेहा को काफ़ी ट्रोल का शिकार होना पड़ा था लेकिन वो इससे प्रभावित नहीं हुईं.
बिग बॉस 12 का हिस्सा रह चुकी नेहा एक और वजह से हमेशा सुर्खियाँ बटोरती हैं और वो है उनका अपने पेट डॉग से बेइंतेहा लगाव! नेहा को अपने पेट डॉग से बेहद प्यार हैं. वो कहती हैं कि उन्हें उनका पेट उन्हें टेडी बीयर जैसा लगता है और वो उसको गले से लगाए रखती हैं. नेहा उसे बच्चे की तरह प्यार करती हैं.
नेहा अक्सर अपने पेट के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं और अभी उन्होंने लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जो हैं बेहद क्यूट. नेहा ने कैप्शन दिया है कि ये मेरा स्ट्रेस बस्टर है. आपको अपने प्रियजनों से जादू की झप्पी के अलावा भला और क्या चाहिए होता है! क्या आपने अपने हिस्से का प्यार शेयर किया है? आप भी देखें नेहा का अपने पेट के साथ ये प्यार-
नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी ये प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वो अपने क्यूट टेडी बीयर के साथ आंखों में आंखें डालती दिख रही हैं और उसको उन्होंने स्टेयर कांटेस्ट का नाम दिया है. इसमें दोनों एक-दूसरे को प्यार से निहार रहें हैं-
नेहा को इस पोस्ट पर काफ़ी क्यूट कमेंट्स भी मिल रहे हैं-
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
अपने मज़ेदार जोक्स और फनी बातों से सबको एंटरटेन करनेवाली टेलीविज़न की सबसे पॉपुलर कॉमेडियन…
जब भी ज़िक्र टीवी की संस्कारी बहू का होता है, तब दिव्यांका त्रिपाठी का नाम…
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) का नाम आज बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार…
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) उन कलाकारों में से हैं, जो अपने काम को लेकर न…
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने अपने…
कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी अच्छी है. लोग उनको…