जाह्नवी कपूर (Janhvi kapoor) अपनी अपकमिंग मूवी मिली (mili) को लेकर चर्चा में हैं और एक्ट्रेस फ़िल्म के प्रमोशन्स (promotion) में काफ़ी बिज़ी हैं. इसी के चलते जाह्नवी दिल्ली के एक थिएटर के फ़ूड काउंटर पर पॉपकॉर्न (popcorn) बेचती नजर आईं. जाह्नवी के हाथों से पॉपकॉर्न लेने को फैंस भी बेहद आतुर दिखे और काउंटर पर भीड़ लग गई.


एक्ट्रेस को देखा जा सकता है कि वो हाथों में ग्लव पहन रही हैं और फिर पॉपकॉर्न को टब में भरकर लोगों को दे रही हैं. इस मौक़े पर जाह्नवी ने ग्रीन प्रिंटेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी पहन रखी थी और गोल्डन शिमरी बिकिनी ब्लाउज़ पहना हुआ है. खुले बालों में वो कमाल लग रही थीं. फैंस उनसे नज़रें ही नहीं हटा पा रहे थे.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CkY0M3MD6U0/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

वहीं जाह्नवी को सुबह-सुबह एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वो बेहद सिम्पल लुक में दिखीं. एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का सूट और वाइट पैंट पहना हुआ था. गले में दुपट्टा और खुले बालों में वो बेहद प्यारी लग रही थीं. उनका ये सिम्पल लुक फैंस को बहुत भा रहा है और वो उनकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं, ख़ासतौर से उनके सूट को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.


यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CkY9xrvhNti/?igshid=YmMyMTA2M2Y=



जाह्नवी की फ़िल्म मिली चार नवम्बर को रिलीज़ होने जा रही है और ये एक मलयालम फ़िल्म की रीमेक है. फ़िल्म में एक्ट्रेस के लुक्स काफ़ी दमदार लग रहे हैं और उनको देख लग रहा है कि जाह्नवी ने काफ़ी मेहनत की है फ़िल्म के लिए. खुद जाह्नवी ने भी कहा कि इस थ्रिलर मूवी के रोल का इतना इम्पैक्ट हुआ उन पर कि उनको नाइटमेयर्स यानी डरावने सपने आने लगे हैं.


