Top Stories

पेटीएम को पीछे छोड़ एयरटेल ने मारी बाज़ी, लॉन्च किया पहला पेमेंट बैंक (Airtel beats Paytm, launches first Payment Bank in India)

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने बैंकिंग सेक्टर में क़दम रखते हुए देश का पहला पेमेंट बैंक लॉन्च किया. पहला पेमेंट बैंक राजस्थान में शुरू किया गया है. हालांकि ये बैंक आपको लोन नहीं देगा, लेकिन पेमेंट्स लेकर मनी ट्रांसफर जैसी तमाम सुविधाएं मुहैया कराएगा. इतना ही नहीं, सेविंग अकाउंट पर 7.25 प्रतिशत ब्याज देगा, जो अन्य बैंकों से कहीं ज़्यादा है. आमतौर पर बैंक में सेविंग अकाउंट पर 4 फीसदी की दर से इंटरेस्ट दिया जाता है.

एयरटेल की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक भारती एयरटेल की सहायक कंपनी है. कंपनी ने बताया कि अब राजस्थान के गांवों, कस्बों और शहरों के उपभोक्ता एयरटेल के रिटेल आउटलेट्स पर जाकर अपना बैंक खाता खुलवा सकते हैं. यहां बुनियादी बैंकिंग सेवाएं भी मिलेंगी.

नहीं मिलेगा एटीएम कार्ड
पेमेंट बैंक के अकाउंट होल्डर्स को एटीएम या डेबिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा, लेकिन उनको निर्धारित एयरटेल रिटेल आउटलेट्स पर कैश निकालने की सुविधा मिलेगी. बैंक सभी सेविंग अकाउंट के साथ 1 लाख रुपये का मुफ्त निजी दुर्घटना बीमा भी कराएगा.

मोबाइल नंबर होगा अकाउंट नंबर
इस बैंक की ख़ासियत ये है कि एयरटेल कस्टमर्स के मोबाइल नंबर ही उनके अकाउंट नंबर होंगे. यह बैंक पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस होगा. इस बैंक सर्विसेज का इस्तेमाल मोबाइल ऐप की मदद से किया जा सकेगा. इसके अलावा मोबाइल से *400 डायल करके बैंक सर्विसेज हासिल की जा सकती हैं.

एयरटेल मनी
पेमेंट बैंक शुरू करने से पहले से ही कंपनी एयरटेल मनी के नाम से एक वॉलेट सर्विस ऑफर कर रही थी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से अप्रैल महीने में ही एयरटेल और पेटीएम दोनों को पेमेंट बैंक का लाइसेंस मिला था, लेकिन एयरटेल ने पेटीएम को पीछे छोड़ दिया.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

सकारात्मक मानसिकतेची गरज (The Need For A Positive Mindset)

-दादासाहेब येंधे टेन्शन, डिप्रेशन आणि त्यातून क्वचितप्रसंगी उचलले जाणारे आत्महत्येसारखे टोकाचे पाऊल… अशा अनेक घटना…

April 20, 2024

लिंबू आहे बहुगुणी (Lemon Is Versatile)

लिंबू फक्त सरबत बनवून पिण्यासाठी एवढ्याच उपयोगाचं नसून, त्याचे बरेच उपयोग आहेत. तरीही सकाळची सुरुवात…

April 20, 2024

 जोरावरशी घटस्फोट घेतल्यानंतर कुशा कपिला पुन्हा एकदा कॉमेडियनच्या प्रेमात (Kusha Kapila Dating Comedian Anubhav Singh Bassi After Divorce With Zorawar Romours Going On)

कुशा कपिलाने लग्नाच्या 6 वर्षानंतर पती जोरावर याला घटस्फोट देण्याचा निर्णय घेऊन सर्वांना आश्चर्यचकित केले.…

April 20, 2024

रणबीरची पत्नी म्हणून करिश्मा कपूरला पसंत होती ‘ही’ अभिनेत्री (karishma kapoor wants sonam kapoor to be wife of ranbir kapoor actress share her opinion in coffee with karan show)

सध्या बॉलिवूड अभिनेता रणबीर कपूर त्याच्या आगामी रामायण चित्रपटामुळे बऱ्यापैकी चर्चेत आहे. आपल्या अभिनयाने तो…

April 19, 2024
© Merisaheli