Categories: Top StoriesOthers

अक्षय कुमार से लेकर अंबानी, अडानी, बिड़ला तक जानें पीएम केयर्स फंड में किसने-कितना किया दान? (Akshay Kumar To Ambani, Adani And Birla Biggest Contributions In PM Cares Fund)

नन्ही सी बच्ची की गुल्लक से लेकर बॉलीवुड और देश के सबसे अमीर उद्योगपतियों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड में राशि दान की. दान का असली अर्थ तब समझ में आता है, जब एक नन्ही सी जान जिसे महामारी के बारे में कुछ पता भी नहीं, वह भी देश की आर्थिक सहायता करने के लिए दान करती है. हाल ही में ऐसे कई मामले आए, जहां मानवता की खातिर लोगों ने अपनी जमा-पूंजी सरकार को सौंप दी, ताकि मानवता इस लड़ाई में हार न जाए. हर कोई अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रहा है, इसी कड़ी में जानते हैं कि किसने कितना बड़ा दान किया.

भूषण कुमार

टी सिरीज़ के मालिक और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 11 करोड़ की राशि दान की. उनका कहना है कि यह समय ही ऐसा है कि हमसे जो कुछ हो सकता है, हमें वो करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में रक़म दान की.

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रूपये दान किये. उन्होंने कहा, जान है तो जहान है. इस मुश्किल घड़ी में सबसे ज़रूरी है अपने लोगों की जान बचाना और इसके लिए हमें जो भी करना पड़े, करना चाहिए.

उदय कोटक

कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय महिंद्रा ने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ दान देने की घोषणा की. इतना ही नहीं, इनके अलावा बैंक की तरफ से भी दान देने की घोषणा की गयी है. बैंक ने कहा है कि वो अलग से 25 करोड़ की राशि पीएम केयर्स फंड में दान करेंगे. सोशम मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि यह जीवन और आजीविका को बचाने का समय है.

सज्जन जिंदल

जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बताया कि वो और उनकी कंपनी लगातार हालात पर नज़र रखे हुए है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर तरह से वो सरकार के साथ हैं. उन्होंने 100 करोड़ रूपये की राशि पीएम केयर्स फंड में दान की.

अडानी फाउंडेशन

सोशल मीडिया के ज़रिये अडानी फाउंडेशन ने बताया कि उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 100 करोड़ रुपये की राशि दान की है. इसके अलावा उन्होंने 5 करोड़ रुपये गुजरात सीएम रिलीफ फंड और 1 करोड़ रुपये महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दान किए हैं.

राधाकृष्ण दमानी

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के प्रमोटर, जो डी मार्ट चलाती है, ने 100 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में दान किये हैं. इसके अलावा उन्होंने 55 करोड़ रुपये अलग अलग प्रभावित राज्य सरकारों के रिलीफ फंड में भी दिए. दमानी ने ये डोनेशन्स ग्रुप कंपनी ब्राइट स्टार इंवेस्टमेंट्स के ज़रिये किये हैं.

आदित्य बिड़ला ग्रुप

आदित्य बिड़ला ग्रुप ने पीएम केयर्स में 400 करोड़ की धनराशि दान की. उन्होंने 500 करोड़ देने की घोषणा की थी, जिसमे से 400 करोड़ दे दिए हैं. इसके अलावा मुम्बई में बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर मुम्बई के सेवन हिल्स हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए 100 बेड का इंतज़ाम करवाया है. इसके अलावा उज्जैन, पुणे, हजारीबाग और रायगढ़ में कोरोना मरीजों के लिए 200 बेड्स का इंतज़ाम करवाया.

टाटा ग्रुप

टाटा ग्रुप ने टाटा ट्रस्ट के साथ मिलकर पीएम केयर्स फंड में 1500 करोड़ की धनराशि दान करने की घोषणा की. अब तक वो 500 करोड़ रुपये की राशि दान कर चुके हैं. टाटा ग्रुप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से यह जानकारी देते हुए कहा कि हमेशा की तरह हम इस मुश्किल घड़ी में भी हम देश के साथ खड़े हैं और जो भी मुमकिन है, सब कुछ करने को तैयार हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़

पीएम केयर्स फंड में बड़ा दान करनेवालों में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ सबसे आगे थी. कोरोना से लड़ने के लिए इन्होंने 500 करोड़ रुपये दान किए. इसके अलावा 5-5 करोड़ महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और गुजरात सीएम रिलीफ फंड में दान किये. इसके अलावा कंपनी ने हॉस्पिटल में 100 बेड का इंतज़ाम करवाया है. साथ ही गरीबों में रोज़ाना मास्क, पीपीई किट और खाना भी दान कर रहे हैं.

बीसीसीआई

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड यानि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पीएम केयर्स फंड में 51 करोड़ की राशि दान की. उन्होंने कहा कि वो इस आपातकालीन स्थिति में देश के साथ हैं.

– अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: जानें बॉलीवुड के इन हॉट कपल्स की दोस्ती, रोमांस और शादी की interesting दास्तान (Interesting story of friendship, romance and marriage of Bollywood hot couples)

Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

नोरा फतेहीने साधला पापाराजींवर निशाणा (Nora Fatehi on paparazzi zooming in on her body parts)

बॉलिवूड इंडस्ट्रीमधील पापाराजींसोबत जुळून घेणे कलाकारांची गरज किंवा मजबूरी ठरली आहे. अनेकदा कलाकार हे फोटोग्राफर्सच्या…

April 23, 2024

हनुमान जंयतीच्या निमित्ताने राणी मुखर्जीने घेतले घनेश्वर हनुमान मंदिरात दर्शन ( On Occasion Of Hanuman Jayani Rani Mukerji Mumbai’s Shri Ghanteshwar Hanuman Mandir Went at Mumbai’s Shri Ghanteshwar Hanuman Mandir)

आज म्हणजेच 23 एप्रिल 2024 हा हनुमान जयंतीचा पवित्र दिवस आहे आणि त्यानिमित्त अभिनेत्री राणी…

April 23, 2024

BROKE AT 40

You may have started saving early but lost it all due to bad investments, reckless…

April 23, 2024

दीपिकाचा सिंघम अगेन मधील लूक पाहून रणवीरने शेअर केला शेरनीचा इमोजी… (Ranveer Singh Praises Wife Deepika Padukone New Look From Singham Again)

बॉलिवूड चित्रपट 'सिंघम अगेन' सध्या चर्चेत आहे. चाहते या चित्रपटाची आतुरतेने वाट पाहत आहेत. नुकतंच…

April 23, 2024
© Merisaheli