टीवी के पॉपुलर एक्टर, म्यूजिशियन, एंकर ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्टर अली मर्चेंट (Ali Merchant) तीसरी बार दूल्हा बन गए हैं. 'लॉक अप' (Lock Up) और 'बिग बॉस' (Bigg Boss) जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुके अली मर्चेंट ने 2 नवंबर को गर्लफ्रेंड अंदलीब संग निकाह (Ali Merchant ties the knot) कर लिया है. पिछले कई दिनों से वो अपनी तीसरी शादी को लेकर न्यूज में बने हुए थे. फिलहाल उनकी शादी की तस्वीरों से सोशल मीडिया गुलजार है.
38 साल के अली ने 2 नवंबर को लखनऊ में अंदलीब जैदी (Andleeb Zaidi) संग शादी रचाई. कपल का निकाह पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ. शादी में अली और अंदलीब की फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए.
अब शादी के एक दिन बाद अली ने सोशल मीडिया पर निकाह की तस्वीरें (Ali Merchant shares wedding pics) शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी लाइफ पार्टनर के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए अली ने लिखा, "और अब हम हमेशा के लिए साथ रह सकते हैं, खुशियों भरे जहां में."
लुक की बात करें तो अली और अंदलीब ने अपनी शादी में बेज और गोल्ड कलर के आउटफिट में ट्विनिंग की थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रहे थे. अली ने बेज और गोल्डन कलर की शेरवानी के साथ फूलों का सेहरा पहना था, वहीं उनकी दुल्हन अंदलीब ने भी अली से ट्विनिंग करते हुए बेज कलर का शादी का जोड़ा पहना था.
अली और अंदलीब की वेडिंग फोटोज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. फैंस उन पर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं कि उनकी तीसरी शादी कितने दिन चलेगी.
अली मर्चेंट और मॉडल अंदलीब की मुलाकात एक फैशन-शो के दौरान हुई थी. अली ने कुछ समय पहले ही अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने बुर्ज खलीफा के सामने यॉट में प्रपोज किया था.
बता दें कि अली मर्चेंट की ये तीसरी शादी (Ali Merchant Ties The Knot For The Third Time) है. इससे पहले वो दो शादियां कर चुके हैं. पहली शादी उन्होंने एक्ट्रेस सारा से की थी, जो दो महीने भी नहीं चली. इसके बाद अली ने अनम मर्चेंट संग निकाह किया था, लेकिन पांच साल बाद उनसे भी तलाक ले लिया था.
अली मर्चेंट विक्रम बेताल की रहस्य गाथा, बंदिनी, आहट और शपथ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ सालों से उन्होंने टीवी से दूरी बना ली है और वेब शोज़ पर फोकस कर रहे हैं.