- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
योगा सेशन के दौरान आलिया ने किया...
Home » योगा सेशन के दौरान आलिया ने...
योगा सेशन के दौरान आलिया ने किया ‘अर्ध मत्स्येन्द्रासन’, फैंस को बताया योग मंत्र (Alia Bhatt Does Ardha Matsyendrasana During Yoga Session, Actress Reveals Yoga Mantra)

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के ट्रेनर ने सोशल मीडिया पर योगा मंत्र देते हुए एक्ट्रेस की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में योगा सेशन के दौरान आलिया भट्ट अर्ध मत्सयेंद्रासन करती हुई दिखाई दे रही हैं. फैंस को योगा मंत्र देते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि उनके रूटीन का मंत्र है ‘ट्विस्ट एंड ग्लो’.
RRR एक्ट्रेस आलिया भट्ट को योग से बहुत प्यार है. सोशल मीडिया पर आए दिन एक्ट्रेस अपनी योग सेशन और वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पोस्ट देखने पर फैंस को यह सच पता चल जाएगा कि इसमें कितनी सच्चाई है. आलिया अपने वर्कआउट रुटीन में सभी तरह एक्सरसाइज करती हैं. पिलाटेस से लेकर वेट ट्रेनिंग और योगा तक- सभी टाइप के वर्कआउट करना आलिया को बेहद पसंद हैं.
हाल ही में उनके अर्ली मॉर्निंग वर्कआउट सेशन की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में उनका योग के प्रति उनका समपर्ण, लगाव और प्यार साफ़ दिखाई दे रहा है.
करीना कपूर खान, रकुल प्रीत, अनन्या पांडेय और अनेकों सेलेब्रिटीज़ को ट्रेंड कर चुकीं योगा ट्रेनर अनुष्का अब आलिया भट्ट को योगा सीखा रही हैं. योगा ट्रेनर अनुष्का ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के अर्ली मॉर्निंग योगा वर्कआउट सेशन की एक झलक शेयर की है. इस तस्वीर में आलिया अर्ध मत्स्येंद्रासन (फिश पोज़) करती हुई दिखाई दे रही हैं.
अनुष्का ने इस खूबसूरत तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘ट्विस्ट एंड ग्लो’ @आलियाभट्ट #आलियाभट्ट #अर्धमत्स्येंद्रासन #योगाट्विस्ट #स्पाइनट्विस्ट #डिटॉक्स #योगामुंबई #मुंबईयोगिस #अनुषकायोगा
अपने योगा रूटीन को फॉलो करते हुए आलिया बेहद कम्फर्टेबल आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. स्कूप नेक लाइन के साथ पिंक स्ट्रैपीवाला टैंक टॉप और डीप मजेंटा टाइट्स पहने हुए आलिया इस तस्वीर में नज़र आ रही हैं. योग सेशन के दौरान आलिया ने अपने बाल टॉप नॉट की तरह बांधे हुए हैं. तस्वीर में उनके चेहरे पर वर्कआउट का ग्लो साफ़ नज़र आ रहा है.
आलिया के प्रोफेशन फ्रंट की बात करें तो आलिया के हाथ में इस वक्त अनेक प्रोजेक्ट्स हैं. हल ही में उन्होंने फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और एसएस राजामौली की फिल्म RRR पूरी की है. कुछ दिन पहले ही आलिया ने शेफाली शाह के साथ अपने होम प्रोडक्शन डार्लिंग्स पर काम शुरू किया। इसके अलावा वे अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में भी दिखाई देंगी.