बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पिछले साल नवंबर महीने में बेटी को जन्म दिया है. इन दिनों आलिया अपने मदरदूड को एन्जॉय कर रही हैं और मां बनने के बाद से वो अक्सर अपने अनुभव को फैन्स के साथ शेयर भी करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए बताया है कि बेटी ‘राहा’ के जन्म के बाद वो काफी बदल गई हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मां बनने बाद अपने अंदर आए बदलावों के बारे में भी बताया है. आइए जानते हैं आखिर एक्ट्रेस में किस तरह के बदलाव आए हैं.


दरअसल, हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है- ‘मातृत्व ने मुझे काफी हद तक बदल दिया है. बेटी के जन्म के बाद मेरे शरीर, मेरे बालों, मेरे ब्रेस्ट, मेरी स्किन, मेरी प्राथमिकताओं और मेरे डर में काफी बदलाव आए हैं.’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि लेकिन आपको मेरा दिल देखना चाहिए. मेरा दिल कितना बड़ा हो गया है. यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मीडिया से किया बेटी राहा की तस्वीरें न लेने का अनुरोध, साथ ही कपल ने दी मीडियाकर्मियों को स्पेशल ट्रीट, आलिया ने जीता दिल (Ranbir Kapoor and Alia Bhatt request paparazzi not to click Raha’s photos, See Viral Video)

आपको बता दें कि बेटी ‘राहा’ के जन्म के बाद से ही आलिया भट्ट लगातार अपनी लाइफ के इस फेज़ से जुड़े अनुभव शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ को सबसे छुपाकर रखी थी. आलिया की मानें तो पहले 12 हफ्ते तक आपको अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को नहीं बताना चाहिए. ऐसा कहा जाता है, इसलिए मैंने यह बात अपने आप तक ही सीमित रखी और किसी को नहीं बताया.

आलिया ने यह भी कहा था कि उनकी ज़िंदगी में काम ज़ाहिर तौर पर ज़रूरी है, लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब उनके लिए उनकी बेबी और हेल्थ काम से ज्यादा ज़रूर महसूस होने लगे. एक्ट्रेस इस बात का भी शुक्र अदा करती हैं कि प्रेग्नेंसी ने उन्हें शारीरिक रूप से पीछे नहीं धकेला. हालांकि कुछ शुरुआती हफ्ते उनके लिए काफी कठिन थे, क्योंकि उन्हें काफी थकान और मितली होती थी.

आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी साल 2018 में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट से शुरु हुई थी. लंबी डेटिंग के बाद कपल ने 14 अप्रैल 2022 को शादी कर ली और शादी के महज़ दो महीने बाद जून 2022 में आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करके फैन्स को सरप्राइज़ कर दिया. नवंबर में आलिया ने बेटी ‘राहा’ को जन्म दिया.

शादी के 7 महीने बाद ही मां बनने को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट को काफी ट्रोल भी किया. लोगों का ऐसा मानना था कि आलिया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, इसलिए उन्होंने शादी के 7 महीने बाद ही बच्चे को जन्म दे दिया. सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होने के बावजूद इस मसले पर आलिया और रणबीर ने चुप रहना ही बेहतर समझा. यह भी पढ़ें: रणबीर-आलिया से लेकर दीपिका-रणवीर तक, जानें अपने पार्टनर को प्यार से किस नाम से बुलाते हैं ये सेलेब्रिटी कपल्स (From Ranbir-Alia to Deepika-Ranveer, Know by What Name These Celebrity Couples Call Their Partners)


बहरहाल, आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल आलिया भट्ट ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘आरआरआर’, ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ और ‘डार्लिंग्स’ में नज़र आई थीं. इसके अलावा अब आलिया जल्द ही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के साथ हॉलीवुड की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नज़र आएंगी.