6 नवंबर, 2022 को आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक बेटी (baby girl) को जन्म दिया जिसके बाद न सिर्फ़ पापा रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) बल्कि पूरी कपूर फ़ैमिली बेहद इमोशनल (emotional) हो गई. बेटी को वेल्कम करने के लिए भी कई तैयारियां की गई. राज कपूर के पुश्तैनी घर कृष्णा राज को पूरी तरह से रिक्रिएट करवाकर तीन मंज़िला आलीशान बंगले में तब्दील किया गया, जहां सभी घरवालों के साथ-साथ बेबी गर्ल के लिए भी एक अलग से पूरा का पूरा फ़्लोर रखा गया.
इस बीच आलिया और रणबीर की इस क्यूट सी बिटिया को देखने के लिए जहां फैंस बेताब हैं वहीं नन्ही परी के नामकरण को लेकर भी लोग काफ़ी उत्साहित हैं. जिस दिन बेबी का जन्म हुआ उसी दिन से सोशल मीडिया पर फ़ैस बेटी के नाम का सुझाव देने लगे और अब बेबी के नाम से जुड़ी ख़ास जानकारी सामने आ रही है.
दरअसल आलिया और रणबीर उस ट्रेंड को फ़ॉलो नहीं करना चाहते जहां बच्चे का नाम माता-पिता के नाम को जोड़कर रखा जाता है, बल्कि वो अपने बिटिया का नाम दादा ऋषि कपूर के साथ जोड़कर रखना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कपूर ख़ानदान और भट्ट परिवार ने मिलकर बेटी का नाम सोच लिया है. रणबीर और आलिया अपनी बेटी के इस ख़ास नाम के ज़रिए ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि देना चाहते हैं और यही वजह है कि कपल अपनी बेटी के नाम को दादा ऋषि कपूर के नाम से कनेक्ट करके रखना चाहते हैं. अपने बेटे और बहू की इस फ़ैसले को जानकर नीतू कपूर भी बेहद इमोशनल हो गई.
अब फैंस को भी बेसब्री से नन्ही परी का नाम जानने का इंतज़ार है. कपल इस नाम का एलान जल्द ही कर सकता है.
"... इस परिवार के बिना मेरा वजूद अधूरा है, मगर क्या मैं भी इस परिवार…
अपनी दमदार एक्टिंग स्किल से वैसे तो कई सेलेब्स ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग…
सगाई के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की तैयारियां शुरू…
टीवी के सितारों की पॉपुलैरिटी दर्शकों के बीच बॉलीवुड सेलेब्स से कम नहीं है. खासकर,…
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं, लेकिन जब दीपिका सोशल मीडिया पर…
सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की डायरेक्टेड और अदा शर्मा (Ada Sharma) स्टारर फिल्म 'द केरल…