Close

बेटी अरहा के बर्थडे पर अल्लू अर्जुन ने शेयर कीं स्वीट फोटोज, लिखा- ‘My Bundle Of Joy’ (Allu Arjun Shares Sweet Pictures With Daughter Arha On Her Birthday, Says- ‘My Bundle Of Joy’)

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा आज आठ साल की हो गई है. पुष्पा एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी डार्लिंग बेटी की लेटेस्ट फोटोज शेयर कर उसे बर्थडे विश किया. अरहा की ये लेटेस्ट फोटोज वरुण तेज़ और लावण्या की शादी की हैं.

अल्लू अर्जुन आज यानि 21 नवंबर को अपनी डार्लिंग बेटी अरहा का 8वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बेटी के जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशियों की एडोरेबल फोटोज़ शेयर की हैं.

ये एडोरेबल फोटोज़ वरुण तेज़ और लावण्या की शादी की हैं, जो इटली के टस्कनी में 1 नवंबर को हुई थी.

इन कैंडिड फोटोज़ को शेयर करते हुए अल्लू अर्जुन ने कैप्शन में लिखा-  हैप्पी बर्थडे माय जॉय. इन सभी तस्वीरों में अरहा लहंगे में नज़र आ रही हैं और बहुत ही क्यूट लग रही है.

एक्टर अरहा की और भी तस्वीरें शेयर कीं हैं. जिनमें वे अपनी डार्लिंग बेटी को किस करते हुए, उस पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अल्लू अर्जुन ने अरहा को 'बंडल ऑफ़ जॉय' बताया है.

https://x.com/alluarjun/status/1726844322912576000?s=20

 एक्टर के चाहने वाले कमेंट बॉक्स में कमेंट करते हुए बेबी अरहा को बर्थडे विश कर रहे हैं.

Share this article