Categories: TVEntertainment

अली गोनी और जैस्मिन भसीन जल्द करने वाले हैं शादी, कहा- ‘इनविटेशन कार्ड बस छपने ही वाले हैं, बात पक्की हो गई’ (Aly Goni Hints At Wedding Plans With Jasmin Bhasin, Says Invitation Cards To Be Printed Soon. ‘Baat pakki ho gayi’)

टीवी की दुनिया के पॉप्युलर लव बर्ड अली गोनी और जैस्मिन भसीन जल्द ही सात  फेरे लेने को तैयार हैं. हाल ही में कपल ने अपनी शादी की खुशखबर का संकेत अपने फैंस और अपने चाहने को दिया है, लेकिन अभी तक अली और जैस्मिन ने शादी की डेट के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. अक्सर दोनों को साथ में स्पॉट किया जाता है. बता दें कि दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 9’ और ‘बिग बॉस 14’ के सेट  से हुई थी.

हाल ही में अली गोनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं,” फाइनली बात पक्की हो गई है. जैस्मिन और मैंने अपने पैरेंट्स को बता दिया है और वे इस बात से बहुत खुश हैं. इनविटेशन कार्ड  बांटने की देरी हैं पर हमने सोचा है कि डिजिटली सबको बता देगें.’’

जैस्मिन ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अली गोनी की पोस्ट को रीशेयर लिया है. एक्ट्रेस ने भी एक अन्य वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जैस्मिन यह कहते हुए  दिखाई दे रही है, ”आप लोगों ने अली का वीडियो देखा होगा। अब तो आप जान ही गए  होंगे कि अली और में इस कदम को उठाने के लिए तैयार हैं. हम बहुत  एक्ससाइटेड हैं और आप लोग भी बहुत खुश होंगे। इंतज़ार करिए जब तक की शादी की डेट की अनाउंसमेंट नहीं हो जाती है तब तक…” 

जैस्मिन भसीन ने इसी साल 6 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो में वे रेत पर बैठी हुई पोज़ दे रही थीं. ग्रे कलर की शर्ट और बेज कलर की पैंट के साथ जैस्मिन ने वाइट स्नीकर्स पहने हुए हैं.

इस फोटो में जैस्मिन बहुत ही प्यारी लग रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, “चमकता और मुस्कुराता हुआ।”  इस तस्वीर में एक खास बात थी कि जैस्मिन ने हाथों में चूड़ा पहना हुआ था. जिस पर फैंस का ध्यान गया. फैंस  ने उन्हें पूछा भी कि  क्या उन्होंने सीक्रेटली अपने बॉय फ्रेंड अली गोनी से शादी कर ली है?’

बेशक अली गोनी और जैस्मिन भसीन में वीडियो शेयर कर अपने फैंस और चाहने वालों को अपनी शादी का संकेत दे दिया है. लेकिन अब सभी लोगों को उनकी शादी की तारीख़ का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा

और भी पढ़ें: ‘कांन्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022’ में पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया और हिना खान ने बिखरे अपने हुस्न के जलवे, वायरल हुईं तस्वीरें (Pooja Hegde, Tamannaah Bhatia And Hina Hhan Dazzle At ‘Cannes International Film Festival 2022, See Their Viral Looks)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए होम रेमेडीज़ (Home remedies to detox the body)

बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…

March 12, 2025

जन्नत आणि फैजूने इन्स्टाग्रामवर एकमेकांना केले अनफॉलो, चाहत्यांच्या या आवडत्या जोडीचे ब्रेकअप झाले की काय? (Jannat Zubair And Faisal Shaikh Break Up? Former Unfollows Mr Faisu On Social Media)

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…

March 12, 2025

कर्नाटकच्या मंदिरात दर्शनाला गेली कतरीना कैफ (Katrina Kaif Spotted Worshiping Karnataka’s Kukke Shree Subramanya Temple)

महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…

March 12, 2025

कहानी- रणनीति (Short Story- Ranneeti)

"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…

March 12, 2025

डिजिटल पेमेंट्स अवेअरनेस वीक: डिजिटल पेमेंट्स करण्‍यासाठी व्हिसाच्‍या महत्त्‍वपूर्ण टिप्‍स (Digital Payments Awareness Week: Visa’s important tips for making digital payments)

आज, स्‍टोअरमध्‍ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्‍यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्‍य दिले…

March 12, 2025
© Merisaheli