Close

ब्रा सिलेक्शन गाइड (Amazing Bra Selection Guide)

ब्रा ख़रीदते (Bra Selection Guide) समय आप किन-किन बातों का ध्यान रखती हैं? कलर, फैब्रिक, स्टाइल... और फिटिंग..? उसकी कितनी जानकारी है आपको? क्या आप जानती हैं कि लगभग 80% महिलाएं ग़लत माप की ब्रा पहनती हैं. तो कैसे करें सही ब्रा का चुनाव? आइए, जानते हैं. Bra Selection Guide कैसे चुनें परफेक्ट ब्रा?  बहुत टाइट या लूज़ ब्रा पहनने से आउटफ़िट की ख़ूबसूरती बिगड़ जाती है इसलिए सही साइज़ की ब्रा का चुनाव बहुत ज़रूरी है. कैसे करें सही ब्रा का चुनाव? आइए, जानते हैं. * ब्रा हमेशा ब्रांडेड लॉन्जरी स्टोर से ख़रीदें, उनके पास प्रो़फेशनल होते हैं, जो सही ब्रा चुनने में मदद करते हैं. * ब्रा ख़रीदते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि आपने कप और बेल्ट का सही साइज़ देखकर ही ब्रा ख़रीदी है, जैसे- यदि आप दुबली-पतली हैं, लेकिन आपका बस्ट साइज़ ज़्यादा है, तो आपके कप और बेल्ट के साइज़ में भी ज़्यादा फ़र्क़ होगा. यदि आप 38 साइज़ की ब्रा पहनती हैं, तो आपको कप के साइज़ के हिसाब से 38 साइज़ में भी ए, बी, सी या डी का चुनाव करना होगा. * आपकी ब्रा की फिटिंग ऐसी होनी चाहिए कि शोल्डर स्ट्रैप और बेल्ट में से एक-दो उंगली आसानी से अंदर जा सके. * हैवी बस्ट वाली कई महिलाओं को छोटे साइज़ की ब्रा पहनने की बजाय मिनिमाइज़र ब्रा ट्राई करनी चाहिए. * इसी तरह छोटे ब्रेस्ट वाली महिलाएं बड़े साइज़ की ब्रा पहनने की बजाय पैडेड, मैक्सिमाइज़र, पुश-अप आदि ब्रा ट्राई कर सकती हैं.   Bra Selection Guide स्मार्ट आइडियाज़  * यदि आप बैकलेस या ऑफ शोल्डर वन पीस ड्रेस पहन रही हैं, तो उसके साथ बैकलेस ब्रा कप्स पहनें. ये ब्रेस्ट पर चिपक जाते हैं, जिससे ब्रेस्ट को सपोर्ट और बॉडी को परफेक्ट शेप मिलता है. ऐसे ज़्यादातर आउटफिट्स के साथ कप अटैच्ड होते हैं. * यदि आपका बस्ट साइज़ छोटा है और आप ऐसी ड्रेस पहन रही हैं, जिसमें क्लीवेज नज़र आ रहा है, तो उस ड्रेस के साथ पुशअप ब्रा पहनें. इससे दोनों ब्रेस्ट के बीच का गैप भर जाएगा और बॉडी को परफेक्ट शेप मिलेगा. * प्लस साइज़ (मोटी) महिलाओं के लिए कॉर्सेट बेस्ट ऑप्शन है. इवनिंग वेयर्स के साथ कॉर्सेट पहनने से ब्रेस्ट को सपोर्ट और अपर बॉडी का परफेक्ट शेप मिलता है. * कई ब्रा ऐसी भी होती हैं, जिनके स्ट्रैप को निकाला भी जा सकता है और दुबारा जोड़ा भी जा सकता है, आप अपनी सुविधानुसार ऐसी ब्रा का चुनाव कर सकती हैं. * ऑफिस में फॉर्मल वेयर्स के साथ हमेशा फुल कप ब्रा ही पहनें. इसके अंडरवायर्ड कप्स ब्रेस्ट को हर तरफ़ से सपोर्ट देते हैं और अपर बॉडी शेप में नज़र आती है. क्या आप जानती हैं? * लगभग 80% महिलाएं ग़लत माप की ब्रा पहनती हैं. * बहुत ज़्यादा टाइट ब्रा पहनने से ब्लड सर्कुलेशन सुचारु रूप से नहीं हो पाता. * इसी तरह बहुत लूज़ ब्रा पहनने से ब्रेस्ट सुडौल नहीं रह पाते. * ब्रा को रोज़ाना बारह घंटे से ज़्यादा नहीं पहनना चाहिए.   Bra Selection Guide ब्रा के प्रकार हर महिला का फिगर तथा कपड़े पहनने का अंदाज़ अलग होता है इसलिए उनकी ज़रूरतें भी अलग होती हैं. किस आउटफिट के साथ कैसी ब्रा पहननी चाहिए? जानने के लिए आइए, जानते हैं ब्रा के प्रकारः मैक्सिमाइज़र * ये ब्रा पुश-अप, पैडेड और अंडरवायर्ड होती है. * स्मॉल से लेकर मीडियम बस्ट साइज़ वाली महिलाएं क्लीवेज और सपोर्ट के लिए ये ब्रा ट्राई कर सकती हैं. * इसे आप फॉर्मल, एथनिक, पार्टी वेयर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं. मिनिमाइज़र * ये फुल कप ब्रा होती है, जिसमें पैड नहीं होता. * मीडियम से लेकर बड़े बस्ट साइज़ वाली महिलाओं के लिए अच्छा विकल्प है. ये ब्रेस्ट को स्मॉलर लुक देती है. * रोज़ पहने जाने वाले फॉर्मल व इनफॉर्मल कपड़ों के साथ यह ब्रा पहनी जा सकती है. अंडरवायर्ड * ये ब्रा डेमी कप और पैडेड होती है. * छोटे और मीडियम बस्ट वाली महिलाओं के लिए बेस्ट ऑप्शन है. * रोज़ पहने जाने वाले फॉर्मल व इनफॉर्मल कपड़ों के साथ पहन सकती हैं, लेकिन अंडरवायर्ड ब्रा को कुछ घंटों के लिए ही पहनें, लंबे समय तक नहीं. टी-शर्ट * इस पैडेड ब्रा के स्ट्रैप्स ट्रांसपेरेंट होते हैं. * छोटे और बड़े दोनों बस्ट साइज़ के लिए ये ब्रा उपयोगी है. * जिम वेयर, टी-शर्ट, शीयर पार्टी वेयर के साथ  पहन सकती हैं.
यह भी देखें: 13 बेस्ट डिज़ाइनर ब्लाउज़: 13 स्टनिंग लुक्स ये है मोहब्बतें फेम दिव्यांका त्रिपाठी के
स्पोर्ट्स * ये नॉन-पैडेड और नॉन-अंडरवायर्ड होती है, इसकी स्ट्रैप्स चौड़ी होती हैं. * ये छोटे और मीडियम ब्रेस्ट के लिए बेस्ट होती है. * बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाएं एक्सरसाइज़ के दौरान इसे अपनी नॉर्मल ब्रा के ऊपर पहन सकती हैं ताकि ब्रेस्ट को सपोर्ट और प्रोटेक्शन मिल सके. मेटर्निटी * मेटर्निटी ब्रा फुल कप और नॉन पैडेड होती है. * स्तनपान कराने वाली माओं के लिए सही विकल्प है. * इसे आप नॉर्मल इनफॉर्मल वेयर के साथ पहन सकती हैं. मल्टीवेयर * इस ब्रा को आप 5 तरह से पहन सकती हैं- नॉर्मल स्ट्रैप्स, स्टैपलेस, हॉल्टरनेक, क्रॉस स्ट्रैप और ऑफ शोल्डर. ये ब्रा फुल कप, पैडेड और अंडरवायर्ड होती है. * इसे मीडियम से लेकर बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाएं पहन सकती हैं. * 5 तरह के विकल्प आपको इस ब्रा को कई तरह से पहनने का मौक़ा देते हैं. आप इसे हर तरह के पार्टी वेयर, फॉर्मल व ऑफिस वेयर के साथ पहन सकती हैं. डेली वेयर * डेली वेयर ब्रा नॉन पैडेड और फुल कप होती है. * ये कंफर्टेबल होती हैं इसलिए इसे सभी महिलाएं पहन सकती हैं. * रोज़ पहने जाने वाले कपड़ों के साथ पहन सकती हैं. हां, बहुत ज़्यादा ट्रांसपेरेंट कपड़ों के साथ न पहनें. ट्यूब टॉप * ये ब्रा स्टैपलेस और नॉन-पैडेड होती है. * इसे छोटे से लेकर मीडियम ब्रेस्ट वाली महिलाएं पहन सकती हैं. * इसे आप टी-शर्ट, जिम वेयर, स्ट्रैपलेस पार्टी वेयर के साथ पहन सकती हैं.
यह भी देखें: बनें पार्टी परफेक्ट: 10 चीज़ें अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें
पुशअप * ये पैडेड ब्रा स्ट्रैप्स के साथ और स्ट्रैपलेस भी होती हैं. * छोटे और मीडियम ब्रेस्ट वाली महिलाएं जिन्हें क्लीवेज की ज़रूरत होती है, उनके लिए बेस्ट ऑप्शन है. * पार्टी ड्रेसेज़ के साथ पहन सकती हैं. ड्रेस अप * ये लेसी, डेमी-कप और नॉन पैडेड होती है. * छोटे और मीडियम बस्ट वाली महिलाएं इसे पहन सकती हैं * इसमें बहुत ज़्यादा सपोर्ट नहीं होता इसलिए इसे कुछ घंटों के लिए ही पहना जा सकता है. आप इसे हनीमून के दौरान या ड्रेसी फीलिंग के लिए पहन सकती हैं. डेमी-कप * ये पैडेड ब्रा अंडरवायर सपोर्ट के साथ मिलती है. * छोटे से लेकर मीडियम बस्ट वाली महिलाएं इसे  पहन सकती हैं. * इसे रोज़ पहने जाने वाले फॉर्मल और इनफॉर्मल कपड़ों के साथ पहना जा सकता है. - कमला बडोनी
फैशन की अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

फोटो सौजन्य: enamor

 

Share this article