Entertainment

लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़ बेटे रूहान के 2nd बर्थडे पर हुईं इमोशनल, बेटे पर लुटाया प्यार, लिखी दिल की बात: मेरी हर दुआ तेरे लिए मेरे बच्चे (Amidst Cancer Treatment Dipika Kakar gets emotional on son Ruhaan’s 2nd birthday, Writes heartfelt note: ‘Meri har dua tere liye mere bache’)

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoeb Ibrahim) फिलहाल जिंदगी के सबसे बुरे दौर से गुज़र रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही दीपिका को लिवर कैंसर (Dipika Kakar liver cancer) का पता चला, जिसके बाद उनकी पूरी फैमिली हिल गई थी, लेकिन दीपिका ने हिम्मत दिखाई और दर्द में भी मुस्कुराती रहीं. दीपिका की लिवर सर्जरी हो चुकी है. उनकी 14 घंटे लंबी सर्जरी हुई थी और 11 दिन बाद वो डिस्चार्ज होकर घर लौट चुकी हैं. उनका ट्रीटमेंट हालांकि अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन वो सोशल मीडिया पर दोबारा एक्टिव हो गई हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अप्डेट्स भी शेयर कर रही हैं.

इस बीच दीपिका और शोएब का बेटा रुहान 21 जून को दो साल (Dipika Kakar celebrates Son’s 2nd birthday) का हो गया है. दीपिका की खराब तबियत को देखते हुए इस बार उन्होंने बेटे के बर्थडे पर कोई ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं किया, बल्कि सिंपल तरीके से बर्थडे मनाया. इस मौके पर दीपिका ने बेटे के लिए दिल को छू लेनेवाला पोस्ट शेयर किया, जिसे पढ़कर उनके फैंस भी इमोशनल हो रहे हैं. 

दीपिका ने अपने लाडले (Dipika Kakar’s birthday post for Ruhaan) को विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेहद क्यूट सा वीडियो शेयर किया और इसके साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा. इस वीडियो में रुहान अपनी मम्मी को कॉपी करने की कोशिश करता दिख रहा है. 

दीपिका ने कैप्शन में लिखा, “दिन खत्म होने से पहले….. मेरे स्ट्रॉन्ग बच्चे को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई… मेरी हर दुआ तेरे लिए मेरे बच्चे… अल्लाह हमेशा खुश रखे, हमेशा सलामत रखे… मम्मा तुमसे बहुत प्यार करती हैं और मेरा रुहान मम्मा की है जान है.” 

दीपिका कक्कड़ का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैंस भी उनकी इस पोस्ट को देखकर भावुक हो रहे हैं और एक्ट्रेस के पूरी तरह ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं. साथ ही फैंस रुहान को बर्थडे विश कर रहे हैं और उन पर खूब सारा प्यार भी लुटा रहे हैं.

 बता दें कि इससे एक दिन पहले यानी 20 जून को दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम का जन्मदिन भी मनाया था और सो सोशल मीडिया पर अपने पति पर प्यार लुटाते हुए एक्ट्रेस ने एक स्पेशल नोट लिखा था. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli