Categories: FILMEntertainment

फाल्गुनी पाठक संग विवादों के बीच मां दुर्गा की भक्ति में लीन हुई नेहा कक्कड़, पूजा कर लिया माता का आशीर्वाद (Amidst Controversy With Falguni Pathak, Neha Kakkar Seeks Blessing Of Mata Durga, Shares Pics Worshipping Mata Durga)

सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने गानों से ज़्यादा अपने नए गाने ‘ओ सजना’ (O Sajna song) पर मची कंट्रोवर्सी (neha kakkar-falguni pathak controversy) को लेकर न्यूज़ में बनी हुई हैं. हाल ही में रिलीज़ हुआ ये गाना फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के सुपरहिट गाने ‘मैंने पायल जो छनकाई’ (Maine payal jo chhnakai) का रिक्रिएशन सांग है. जब से ये गाना रिलीज़ हुआ है, नेहा कक्कड़ ट्रोलर्स (Neha Kakkar trolled) के निशाने पर आ गई हैं. इस पॉपुलर सॉन्ग को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स और फाल्गुनी पाठक, नेहा को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं और सिंगर को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं. नेहा कक्कड़ भी लगातार ट्रोलर्स को जवाब दे रही हैं.

इन तमाम कंट्रोवर्सीज़ और ज़ुबानी जंग के बीच नेहा कक्कड़ माता की भक्ति में लीन नज़र आ रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. आज जबकि पूरे देश में नवरात्रि (Navratri 2022) की धूम देखने को मिल रही हैं, हर कोई माता की भक्ति में लीन नजर आ रहा है, तो वहीं माता की भक्त नेहा कक्कड़ ने भी खास अंदाज़ में मां की पूजा अर्चना थी, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में नेहा कक्कड़ घर ये अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें क़ो माता की पूजा करती नज़र आ रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नेहा कक्कड़ माता की मूर्ति के सामने आरती की थाली के साथ नज़र आ रही हैं. नवरात्रि के पहले दिन उन्होंने माता की पूजा अर्चना की और उनके चरणों में मत्था टेककर उनका आशीर्वाद लिया.

लुक की बात करें तो नेहा कक्कड़ एकदम इंडियन लुक में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. माता की पूजा के लिए नेहा ने पिंक घाघरा के साथ पर्पल क्रॉप टॉप और पिंक दुपट्टा पहना है. नेचुरल मेकअप, खुले बाल और गले में चोकर पहन कर नेहा ने अपना लुक कम्पलीट किया है. हाथों में पूजा की थाली और चेहरे पर स्माइल के साथ नेहा इतनी क्यूट लग रही हैं कि फैंस उनके क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं और जमकर उनकी तस्वीरों को लाइक कमेंट कर रहे हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा ‘जय माता दी’.

बता दें कि नेहा कक्कड़ बचपन में जगराते में गाना गाती थीं. महज चार साल की उम्र में ही नेहा कक्कड़ नेओ गाना शुरू कर दिया था और अपने भाई-बहन के साथ जगराते में गाना गाया करती थीं, तभी से वे माता की भक्त बन गई और हर साल माता की पूजा अर्चना करती हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

समर हेल्थ केयर (Summer Health Care)

गर्मी के मौसम में आपकी सेहत ख़राब न हो, आप सेहतमंद रहें, इसके लिए ज़रूरी…

May 21, 2023

कहानी- अपना अपना सहारा (Short Story- Apna Apna Sahara )

“हम तुम्हें अच्छी लड़की समझते थे, मगर तुम्हारा इरादा जानकर मुझे नफ़रत होती है. आज…

May 21, 2023
© Merisaheli