मेगास्टार अमिताभ बच्चन भले ही उम्र से 79 साल के हो गए हैं, लेकिन आज के समय में भी वो यंग जेनरेशन के एक्टर्स से किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं. वो लगातार एक से बढ़कर एक फिल्में साइन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर वो प्रॉपर्टी में भी इन्वेस्ट कर रहे हैं. साल 2021 की ही बात है जब अमिताभ बच्चन ने मुंबई के पॉश इलाके में 31 करोड़ रुपए का घर खरीदा था और अब उन्होंने मुंबई के ही एक पॉश इलाके में पूरा का पूरा फ्लोर ही अपने नाम कर लिया है.

हमारे सहयोगी ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बी ने मुंबई के फोर बंगलो एरिया की Parthenon बिल्डिंग की 31वीं फ्लोर को खरीदा है. उनका ये आलीशान घर 12,000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है. खबरों की मानें तो उन्होंने ये जगह रहने के लिए नहीं बल्कि इन्वेस्टमेंट के लिए खरीदा है. हालांकि इस पूरे फ्लोर की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि इसकी डील कितने में हुई है.

अभी अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ 'जलसा' नाम के बंगले में रह रहे हैं. उनके पास 'प्रतिक्षा' नाम का भी एक बंगला है. साल 2021 में अमिताभ बच्चन ने 31 करोड़ का घर खरीदा था, जिसकी चर्चा भी खूब हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबित उन्होंने इसके लिए 62 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया था. बिग बी के पास अरबों की चल-अचल संपत्ति है. वहीं अमिताभ बच्चन ने साल 2013 में भी एक प्रॉपर्टी खरीदी थी. तब उन्होंने अपने जुहू वाले बंगले 'जलसा' के पीछे स्थित एक और बंगला खरीदा था. उस बंगले की कीमत 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जाती है.

कृति सेनन और SBI को किराए पर दी प्रॉपर्टी - अमिताभ बच्चन ने अंधेरी स्थित अपने एक अपार्टमेंट को किराए पर एक्ट्रेस कृति सेनन को दिया था. इसके अलावा उन्होंने अपने जूहू स्थित बंगले वत्स और अम्मू का ग्राउंड फ्लोर SBI बैंक को किराए पर दिया था. इन जगहों से बिग बी को अच्छी खासी कमाई होती है.

फिल्मों, कौन बनेगा करोड़पति और ब्रांड्स से करते हैं तगड़ी कमाई - अमिताभ बच्चन करीब 5 दशकों से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. आज के समय में भी वो बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टरों की लिस्ट में शुमार हैं. फिल्में ही नहीं, बल्कि ब्रांड्स एंडोर्समेंट्स और अन्य चीजों से भी वो मोटी कमाई करते हैं. उनके पास अभी भी फिल्मों के ऑफर की लाइन लगी है. यही नहीं 'कौन बनेगा करोड़पति' को भी वो लगातार होस्ट कर रहे हैं. इस शो को होस्ट करने के लिए वो करोड़ों की फीस वसूलते हैं.
ये भी पढ़ें: किसी के साथ प्यार में थे करण जौहर, खुद किया हाले दिल बयां (Karan Johar Was In Love With Someone, He Himself Said)

हाल ही में अमिताभ बच्चन फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आए हैं. कुछ समय पहले ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऊंचाई' का फर्स्ट लुक शेयर किया था. फिलहाल उनके पास करीब 7 फिल्में हैं, जिनमें 'ऊंचाई', 'गणपत', 'घूमर', 'बटरफ्लाई', 'प्रोजेक्ट के', 'गुडबाय' और 'द उमेश क्रॉनिकल्स' शामिल हैं.