अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिलहाल ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ (KBC 16) होस्ट कर रहे हैं. शो में बिग बी कंटेस्टेंट से सवाल जवाब तो करते ही हैं, साथ ही खुलकर अपनी पर्सनल लाइफ (Big B Reveals Interesting Story About His Personal Life) के बारे में भी बात करते हैं. कभी कभी तो वो बच्चन फैमिली (Bachchan Family) से जुड़े ऐसे किस्से शेयर कर देते हैं जिसके बारे में सुनकर उनके फैंस को मजा आ जाता है. और अब लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने वाइफ जया बच्चन (Jaya Bachchan) से अपने रिश्तों को लेकर दिलचस्प बातें शेयर की हैं और बच्चन फैमिली के कुछ सीक्रेट्स भी बताएं हैं.
रिवील किए बच्चन फैमिली के सीक्रेट
केबीसी में हॉट सीट पर एक मिडिल क्लास महिला प्रियंका विराजमान थीं जिन्होंने एक्टर से उनकी फैमिली के बारे में कई मजेदार सवाल पूछे, जिनके जवाब बिग बी ने उसी अंदाज में दिए. कंटेस्टेंट ने पूछा कि आपका घर इतना बड़ा है. अगर आपका रिमोट खो जाए तो आप कैसे ढूंढते हैं. इस पर बिग बी ने कहा, सीधा सेट-टॉप बॉक्स के पास जाके उसे कंट्रोल करते हैं. प्रियंका ने इस पर पूछा कि हमारे घरों में तो रिमोट गुम हो जाने पर लड़ाई हो जाती है, क्या आपकी फैमिली में भी ऐसा होता है. इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, नहीं देवी जी, सोफे पर दो तकियों के बीच ही रिमोट छिपा होता है. बस वहीं ढूंढना पड़ता है.
जया बच्चन से मांगते हैं कैश
प्रियंका ने उनसे आगे पूछा कि कभी ATM से कैश निकाला है. तो बिग बी ने बड़ा मजेदार खुलासा किया. उन्होंने बताया कि न तो हम अपने पास कैश रखते हैं, न कभी ATM गए हैं. क्योंकि हमें ATM से कैश कैसे निकालते हैं, ये समझ नहीं आता. हम तो जया जी से कैश मांग लेते हैं, क्योंकि कैश उन्हीं के पास होता है.
जयाजी के लिए सिग्नल से गजरा खरीदते हैं
कंटेस्टेंट ने सवाल किया, “जब मैं ऑफिस से घर जाती हूं, तो मम्मी बोलती हैं धनिया या कुछ और ले आना. क्या जया मैम आपको भी कुछ लाने के लिए कहती हैं?” इस पर अमिताभ जवाब ने जवाब दिया, ‘बिल्कुल कहती हैं. वो कहती हैं, कि अपने आपको घर ले आना.” बिग बी ने आगे कहा, “जया जी को गजरा बहुत पसंद है, तो रास्ते में जब छोटे बच्चे हार बेचने आते हैं, तो मैं उनसे खरीदता हूं और वो हार कभी जया जी को देता हूं या कभी गाड़ी में रख लेता हूं, क्योंकि उनकी महक अच्छी लगती है.”
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…