सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जो बिना रुके, बिना थके लगातार फिल्मों पर फिल्में, शोज पर…
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जो बिना रुके, बिना थके लगातार फिल्मों पर फिल्में, शोज पर शोज, विज्ञापन पर विज्ञापन किए जा रहे हैं. उम्र भले ही बढ़ती जा रही है, लेकिन जोश में ज़रा भी फर्क नहीं. हुनर के इस खान की जितनी तारीफ की जाए कम लगती है. तभी तो आज भी इंडस्ट्री में उनकी जितनी डिमांड है उतनी शायद ही किसी और की हो. टीवी जगत का सबसे सुपहिट और पॉप्युर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बिना शायद ही इतना हिट होता. उनका अंदाज़े बयां, कंटेस्टेंट से दोस्ताना रवैया, दमदार आवाज़ और शानदार पर्सनालिटी का हर कोई कायल है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो को होस्ट करने के लिए एक एपिसोड के अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कितनी फीस लेते हैं? नहीं, तो चलिए जानते हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वैसे तो 79 साल के हो चुके हैं. उम्र के इस पड़ाव पर आकर हर कोई रिटायरमेंट की ज़िंदगी जी रहा होता है, लेकिन बिग बी के मामले में रिटायरमेंट नाम की तो जैसे कोई चीज़ ही नहीं है. भले ही उनकी उम्र बढ़ रही है, लेकिन उनका जोश और जज्बा तो जैसे जवान ही होता जा रहा है. अब इस बात का अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते हैं कि कोरोना महामारी के काल में भी उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन की शूटिंग के साथ साथ अपने दूसरे प्रोजेक्ट का काम भी तेजी से पूरा करने की कवायद की.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हर एपिसोड के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 3 से 5 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं. इसके अलावा उनकी कमाई का ज़रिया कई और भी है, जिसमें विज्ञापनों की बात करें तो वो एक टीवी एड के लिए 2 से 3 करोड़ की फीस लेते हैं. वहीं फिल्मों की बात करें तो उन्हें हर फिल्म के पीछे कम से कम 7 से 8 करोड़ रुपए की फीस मिलती है. रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के हर साल की कमाई लगभग 60 करोड़ रुपए की है.
बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के पास लगभग 2946 करोड़ की प्रॉपर्टी है. वक्त के साथ साथ उन्होंने अपने फीस में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी कर दी है. हालांकि एर बार उनकी लाइफ में ऐसा समय भी आया था जब उनके पास काम नहीं था. काम की तलाश में उन्हें काफी भटकना पड़ता था. पैसों की काफी दिक्कत हुई थी, लेकिन जब दुबारा से काम मिलने की शुरुआत हुई को फिर थमने का नाम नहीं लिया. बिग बी अपनी कमाई को सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी खरीदने में इनवेस्ट करते हैं. खबरों की मानें तो उनके पास विदेशों में भी करोड़ों की प्रॉपर्टी है. बताया जाता है कि सिर्फ मुंबई में उनके पास 5 से ज्यादा घर हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) महंगी गाड़ियों के काफी ज्यादा शौकीन हैं. उनके पास 11 से भी ज्यादा लग्ज़री गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. वहीं उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘झुंड’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ के साथ और भी कई प्रोजेक्ट लाइन में हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत से बहुत बड़ी…
"इन उधार के चावों से ही वह थोड़ा ख़ुश हो लेती है. अपना जीवन भर…
वैसे तो बॉलीवुड की अभिनेत्रियों में कैट फाइट होना बेहद आम बात है, लेकिन इसके…
हाल ही में कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भूलैया 2' रिलीज़ हुई है, जिसे दर्शकों…
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की तरह उनका आलीशान घर 'मन्नत' भी चर्चा में रहता…
दिशा पाटनी अपनी फिल्मों से ज़्यादा अपनी फिटनेस और डांस के लिए फेमस हैं. कई…