Categories: FILMEntertainment

अमरीश पुरी के पोते को नहीं मिल रहा फिल्मों में काम, दादाजी को याद कर इमोशनल हुए वर्धन पुरी (Amrish Puri’s Grandson Is Not Getting Work In Films, Vardhan Puri Gets Emotional After Remembering Grandfather)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जहां कई स्टारकिड्स फिल्मों में आसानी से काम पाकर स्टारडम हासिल कर चुके हैं, वहीं इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज एक्टरों की लिस्ट में शुमार दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी (Amrish Puri) के पोते वर्धन पुरी (Vardhan Puri) को उसी इंडस्ट्री में एक भी काम नहीं मिल पा रहा है. लाख कोशिश करने के बावजूद वर्धन काम पाने में असफल हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपने दादाजी अमरीश पुरी (Amrish Puri) की याद सता रही है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वर्धन पुरी (Vardhan Puri) को इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने की वजह से वो काफी ज्यादा परेशान हैं. हैरानी की बात है कि अमरीश पुरी (Amrish Puri) जैसे महान कलाकार के पोते होने के बावजूद इंडस्ट्री में उनके लिए काम पाना नामुमकिन सा हो गया है. एक इंटरव्यू के दौरान वर्धन का ये दर्द छलक पड़ा.

ये भी पढ़ें : महिमा चौधरी को इस डायरेक्टर की वजह से मिली थी नई पहचान, 3000 लड़कियों का ऑडिशन लेने के बाद बनी थीं शाहरुख खान की हिरोईन (Mahima Chaudhary Got A New Identity Because Of This Director, Shahrukh Khan’s Heroine Was Made After Auditioning 3000 Girls)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ये तो हम भी अच्छे से जानते हैं कि अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने हिंदी फिल्म जगत में जो अहम योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ खलनायकों की लिस्ट में सबसे टॉप पर उन्हीं का नाम आता है. खासकर फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में जो उन्होंने मोगेम्बो का किरदार निभाया था, उसने उन्हें इंडस्ट्री का अमर खलनायक बना दिया.

ये भी पढ़ें : उर्फी जावेद ने ट्रोलर्स की जमकर लगाई क्लास, कहा- आज जो हूं कपड़ों की वजह से हूं (Urfi Javed Fiercely Classed Trollers, Said- Today My Identity Is Only Because Of Clothes)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आज भले ही अमरीश पुरी (Amrish Puri) हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाकारी ने जो लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी है, वो कभी धुंधली नहीं पड़ सकती. जहां अमरीश पुरी (Amrish Puri) इंडस्ट्री के सबसे बेस्ट एक्टरों में से एक रहे, वहीं उनके बेटे राजीव पुरी (Rajiv Puri) ने लाइमलाइट से हमेशा खुद को दूर ही रखा. हां लेकिन अमरीश पुरी (Amrish Puri) का पोता उनकी राह पर चल पड़ा.

ये भी पढ़ें : अरमान कोहली की वजह से शाहरुख खान बने सुपरस्टार, बोले- मुझे स्टार बनाने के लिए शुक्रिया (Shahrukh Khan Became A Superstar Because Of Arman Kohli, Said- Thank You For Making Me A Star)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पिछले लंबे टाइम से अमरीश पुरी (Amrish Puri) के पोते वर्धन पुरी (Vardhan Puri) थियेटर से जुड़े हुए हैं. अब तक वर्धन ने 90 से ज्यादा स्टेज शोज किया है. उन्होंने बॉलीवुड में भी अपने किस्मत की आजमाइश की. साल 2019 में उन्होंने फिल्म ‘ये साली आशिकी’ से फिल्म में डेब्यू किया था, लेकिन अफसोस का बात ये रही कि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी. इस फिल्म के बाद वर्धन को इंडस्ट्री में एक भी काम नहीं मिला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वर्धन पुरी (Vardhan Puri) ने अब एक इंटरव्यू के दौरान अपने इस दर्द को ज़ाहिर किया है. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में उनके लिए काम पाना कितना मुश्किल हो गया है. अब तक (खबर लिखे जाने तक) वर्धन के पास एक भी काम के ऑफर नहीं हैं. ऐसे मुश्किल घड़ी में वर्धन को अपने दादाजी अमरीश पुरी (Amrish Puri) की याद सता रही है. उन्हें इंडस्ट्री में उनकी कमी काफी ज्यादा खल रही है.

ये भी पढ़ें : कियारा आडवाणी ने ‘शेरशाह’ के लिए वसूली इतनी रकम, सिद्धार्थ ने ली एक्ट्रेस से डबल फीस (Kiara Advani Recovered This Amount For ‘Shershah’, Siddharth Took Double Fee From The Actress)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वर्धन पुरी (Vardhan Puri) का मानना है कि आज अगर उनके दादाजी जीवित होते तो वो फिल्म निर्माताओं से उनके लिए जरूर बात करते और तब वर्धन को खुद को साबित करने के लिए इंडस्ट्री में एक मौका जरूर मिलता. हालांकि वर्धन ने अभी अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी है. वो अपनी किस्मत डायरेक्शन के क्षेत्र में आजमाना चाहते हैं. वो अपने दादाजी अमरीश पुरी (Amrish Puri) की बायोपिक बनाना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने अपने परिवार वालों से परमिशन भी ले ली है.

Khushbu Singh

Recent Posts

हास्य काव्य- मैं हुआ रिटायर… (Hasay Kavay- Main Huwa Retire…)

मैं हुआ रिटायरसारे मोहल्ले में ख़बर हो गईसब तो थे ख़ुश परपत्नी जी ख़फ़ा हो…

April 12, 2024

अक्षय कुमार- शनिवार को फिल्म देखने के लिए सुबह का खाना नहीं खाता था… (Akshay Kumar- Shanivaar ko film dekhne ke liye subah ka khana nahi khata tha…)

अक्षय कुमार इन दिनों 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. उनका फिल्मी…

April 12, 2024

बोनी कपूर यांनी केले ८ महिन्यात १५ किलो वजन कमी (Boney Kapoor Lost 15 Kg Weight By Following These Tips)

बोनी कपूर हे कायमच चर्चेत असणारे नाव आहे. बोनी कपूर यांचे एका मागून एक चित्रपट…

April 12, 2024

कामाच्या ठिकाणी फिटनेसचे तंत्र (Fitness Techniques In The Workplace)

अनियमित जीवनशैलीने सर्व माणसांचं आरोग्य बिघडवलं आहे. ऑफिसात 8 ते 10 तास एका जागी बसल्याने…

April 12, 2024

स्वामी पाठीशी आहेत ना मग बस…. स्वप्निल जोशीने व्यक्त केली स्वामीभक्ती ( Swapnil Joshi Share About His Swami Bhakti)

नुकताच स्वामी समर्थ यांचा प्रकट दिन पार पडला अभिनेता - निर्माता स्वप्नील जोशी हा स्वामी…

April 12, 2024
© Merisaheli