Close

कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा ने अपने पापा को तोहफे में दी महंगी चमचमाती कार, फैन्स कर रहे हैं जमकर तारीफ़ (Anjali Arora Gifts Her Father A Brand New Car, See Pictures)

अंजलि अरोड़ा को भला कौन नहीं जानता, सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर और कच्चा बादाम फेम अंजलि अब तक तो अपने हॉट डांस मूव्स के लिए जानी जाती थीं लेकिन अब उन्होंने ऐसा काम किया है जिसके लिए सभी उनकी तारीफ़ों के पुल बांध रहे हैं.

अंजलि ने अपने पापा को एक ब्रैंड न्यू कार गिफ्ट की है. अंजलि ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने पापा को नई चमचमाती कार गिफ्ट करती दिख रही हैं. अंजलि उनके पापा के साथ कार को अनवेल करती दिख रही हैं और उनके पापा भी बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.

अंजलि ने फोटो पर लिखा है- अपने पापा को बेटी का उपहार… फैन्स भी अंजलि की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. बता दें कि इस बलेनो कार की क़ीमत 12 लाख तक की होती है. इस मौक़े पर अंजलि ने लॉन्ग शर्ट पहनी थी और वो काफ़ी कूल लग रही थीं.

बता दें कि अंजलि लॉक अप में भी नज़र आ चुकी हैं और बीच में उनका एमएमएस कांड भी हुआ था जो काफ़ी सुर्ख़ियों में था, हालांकि अंजलि ने साफ़ किया था कि उस वीडियो में वो नहीं हैं.

Share this article