टीवी शो उड़ारियां (tv show udaariyan) फेम अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) बिग बॉस 16 (Bigg boss 16) के घर पर भी एक लंबा वक्त गुज़ारकर…
टीवी शो उड़ारियां (tv show udaariyan) फेम अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) बिग बॉस 16 (Bigg boss 16) के घर पर भी एक लंबा वक्त गुज़ारकर आए हैं. अंकित को शो के बाद बिग बॉस से भी काफ़ी पहचान मिली और अब वो अपने न्यू शो जुनूनियत में रॉक करने के लिए हैं बिल्कुल तैयार, लेकिन अंकित का एक्टिंग करियर इतना आसान नहीं रहा और उन्होंने कास्टिंग काउच को लेकर अपनी ज़िंदगी का सबसे गंदा व घिनौना अनुभव हाल ही में एक इंटरव्यू में शेयर किया.
अंकित ने बताया कि करियर की शुरुआत में उनको अजीब सी नसीहत मिली थी. अंकित बोले- इस इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए कॉम्प्रोमाइज़ करना पड़ता है. मुझे भी कहा गया कि ऐसे काम नहीं मिलता. कई लोगों ने दावा किया कि उन्होंने बड़े स्टार्स को लॉन्च किया है और वो इस मुक़ाम तक ऐसे ही नहीं पहुंचे, उन्होंने समझौते किए तब कहीं जाकर वो आज यहां तक पहुंचे हैं.
अंकिता ने कहा कि वो काफ़ी हैरान हो गए थे ये सब सुनकर और कास्टिंग काउच का यह अनुभव उनकी लाइफ़ का सबसे घिनौना अनुभव था. आगे अंकित ने बताया कि मैंने उनको सीधे-सीधे मना कर दिया कि मैं ये सब नहीं कर सकता और न मैं इस तरह का लड़का हूं, उसके बाद अंकित को को सुनने को मिला उसने उनके होश उड़ा दिए. उस शख़्स ने कहा कि अगर तुम नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं है, लेकिन मुझे उसे छूने तों दो, ऊपर से ही है’… यहां वो व्यक्ति अंकित के प्राइवट पार्ट को छूने की बात कह रहा था. अंकित ने कहा ये सुनकर मैं हैरान था और डर गया था.
ख़ैर अंकित में अपने दम पर अपनी पहचान बना ली है और उनकी अच्छी ख़ासी फ़ैन फ़ॉलोइंग भी है. बिग बॉस 16 में वो दसवें हफ़्ते में बेघर हुए थे और अब वो अपनी दोस्त प्रियंका को सपोर्ट कर रहे हैं. प्रियंका उनके साथ उड़ारियां में दिखी थीं और फ़िलहाल वो बिग बॉस में हैं.
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने बड़े अरमानों के साथ अपने पार्टनर के…
फिल्म मेकर करण जौहर का एक सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.…
इन दिनों टीवी वर्ल्ड के कई सितारों मक्का में अपना पहला उमराह करने जा रहे…
फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत करने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन…
यह युद्ध की ललकार तो नहीं थी फिर क्यों? तुम्हारे अदृश्य चक्रव्यूह की दुरूह रचना…
नींद तो आज नहीं आएगी. मन बंजारा हो जाना चाहता है. सोचना नहीं चाहते, पर…