अंकिता लोखंडे और उनके पति विकी जैन ने बीते कल अपने घर पर हैलोवीन पार्टी होस्ट की. इस दौरान कपल के घर उनके इंडस्ट्री के कई सेलेब्स फ्रेंड्स शामिल हुए. लेकिन हैलोवीन पार्टी में अंकिता लोखंडे खुद ही अपने लुक को लेकर बुरी तरह से ट्रोल हो गई. वहीं अली गोनी-जैस्मिन भसीन, करन और तेजस्वी ने पार्टी की सारी रौनक ही लूट ली.
हैलोवीन पार्टी में गोल्ड और सिल्वर कलर का आउटफिट पहने हुए अंकिता लोखंडे बेहद खूबसूरत रही थी. एक्सेसरी के नाम एक्ट्रेस ने गोल्डन चोकर पहना हुआ था. एक्ट्रेस ने बालों की स्टाइलिंग करते हुए स्लीक बन बनाया हुआ था.
वहीं दूसरी और अंकिता के पति विकी जैन ने हैलोवीन पार्टी में डैपर लुक में नज़र आए. विकी ब्लैक जींस-ब्लैक टी-शर्ट के साथ ग्रे कलर की जैकेट में दिखाई दिए.
लेकिन कपल अपनी ही हेलोवीन पार्टी में फैंस को इम्प्रेस नहीं कर पाय. और कपल के चाहने वालों ने अंकिता और विक्की “वीयर्ड (अजीब)’दिखने के लिए बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर फैंस कपल की तस्वीरों और वीडियोज पर टजमकर कमेंट कर रहे हैं. अंकिता के एक फैंस ने तो तो यहां तक कह दिया कि उन्होंने साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के लुक कॉपी किया है.
तो एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “क्या बनाया दिया है इसे यार”, दूसरे ने लिखा, “ये क्या अजूबा है.”
बिग बॉस के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश और एली गोनी-जैस्मीन भसीन ने पवित्र रिश्ता अभिनेता की पार्टी की सारी लाइमलाइट को चुरा लिया. करण ऑल-गोल्डन सूट में डैपर लग रहे थे, जबकि तेजस्वी काले रंग की स्ट्रैपलेस ड्रेस में दिखीं.
वहीं एली और जैस्मीन भी दोनों ब्लैक कलर में ट्विन करते हुए नज़र आए.
चारू असोपा इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं और ज़ाहिर है हमेशा की…
ज़िंदगी में कामयाब होने, व्यावहारिक बनने, आगे बढ़ने में हमारा दिमाग़ ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता…
टीवी की दुनिया की कई ग्लैमरस एक्ट्रेसेस सीरियल्स में आदर्श बहू का किरदार निभाकर घर-घर…
स्कूलों में पढ़ाई का मौजूदा सेशन खत्म हो गया है और बच्चों की छुट्टियां शुरू…
'तारक मेहता' (Taarak Mehta Ka Ooltah) के मेकर्स पर शो के आर्टिस्ट्स लगातार गंभीर आरोप…
पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल…